Bank Holidays in September: आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी छुट्ट‍ियों के कैलेंडर में स‍ि‍तंबर महीने में 15 द‍िन की छुट्ट‍ियां बताई गई हैं. इनमें रव‍िवार के अलावा दूसरा और चौथा शन‍िवार भी शाम‍िल है. लेक‍िन असम में बैंक श्रीमंत शंकरदेव के तिरुभाव तिथि के कारण बुधवार यानी 4 स‍ितंबर को भी बंद रहेंगे. हालांकि बाकी राज्‍यों में बैंक सामान्य रूप से काम करते रहेंगे. भारत सरकार ने 2024 में केवल तीन राष्ट्रीय अवकाश गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) घोष‍ित क‍िये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी


आरबीआई (RBI) की तरफ से तय दिशानिर्देशों के अनुसार देशभर में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को, रविवार को और अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अवकाश के द‍िन बंद रहते हैं. RBI ने वणिज्य पत्र अधिनियम, र‍ियल टाइम ग्रोस सेटलमेंट (RTGS) और बैंकों के खाते बंद करने के तहत कुछ जरूरी न‍िर्देश जारी क‍िये हैं.


क्‍यों रहेगा अवकाश
श्रीमंत शंकरदेव 15वीं-16वीं शताब्दी के असमिया बहुमुखी प्रतिभाशाली व्‍यक्‍त‍ित्‍व थे. वह एक संत-विद्वान, कवि, नाटककार, नर्तक, अभिनेता, संगीतकार, कलाकार सामाजिक-धार्मिक सुधारक और असम में भक्ति आंदोलन के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास में एक अहम व्यक्ति थे. उनके रचनात्मक और साहित्यिक कामों ने असम में एक स्थायी विरासत छोड़ दी है. जनसंख्या का एक अहम हिस्सा उनके द्वारा सिखाए गए धर्म का  अनुसरण करता है. उनके द्वारा अपने शिष्यों के साथ स्थापित किए गए मठ आज भी काम कर रहे हैं और उनकी विरासत को बनाए रख रहे हैं.


बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं होगा
आरबीआई की तरफ से जारी छुट्ट‍ियों के कैलेंडर के अनुसार संबंध‍ित छुट्ट‍ियों पर बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं क‍िया जाता. इसके अलावा इन द‍िनों में क‍िसी प्रकार की भौतिक बैंकिंग सुव‍िधाएं भी उपलब्ध नहीं होती. हालांकि बैंक की तरफ से ग्राहकों को क‍िसी भी प्रकार के लेनदेन के लि‍ए इंटरनेट बैंक‍िंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग सर्व‍िस का उपयोग कर सकते हैं.


सितंबर में 15 द‍िन की छुट्टी
सितंबर में अलग-अलग राज्‍यों के आधार पर बैंकों का 15 द‍िन का अवकाश रहेगा. बैंक श्रीमंत शंकरदेव के तिरुभाव तिथि, गणेश चतुर्थी, पहला ओणम, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए मिलाद, इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद, पंग-लहाबसोल, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन के मौके पर बंद रहेंगे.


नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!