Bank Locker Rules: आजकल लोग अपनी कीमती चीजों को चोरी-डकैती से बचाने के लिए उन्हें बैंक लॉकर में सुरक्षित रखना पसंद करते हैं. इसके लिए उन्हें बैंक को बेसिक किराया देना पड़ता है. लॉकर बुक करवाने पर उन्हें बैंक की ओर से उसकी चाभी दे दी जाती है. हालांकि कई बार चाभी खो जाने पर स्थिति दिक्कत भरी हो जाती है. अगर आपके साथ कभी ऐसी दिक्कत हो जाए तो घबराएं नहीं. आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप इस स्थिति से बाहर निकल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक लॉकर की चाभी खोने पर क्या करें (Bank Locker Rules For Key Lost)


बैंक से संपर्क करें


बैंक लॉकर की चाभी (Bank Locker Rules For Key Lost) खो जाने पर पहले उसे अच्छी तरह सब जगह ढूंढें. इसके बावजूद अगर चाभी न मिलें तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करके इस बारे में बताएं. इसके बाद आपको दूसरी चाभी देने के लिए बैंक की ओर से गाइड किया जाएगा. साथ ही आपकी पहचान पुख्ता करने के लिए आपसे पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे जाएंगे. 


पेश करें लॉकर एग्रीमेंट 


बैंक में आपको लॉकर एग्रीमेंट (Bank Locker Rules For Key Lost) पेश करना होगा. साथ ही सिक्योरिटी के तौर पर लॉकर कंटेट की ओनरशिप का प्रूफ देना होगा. इसमें कोई रसीद, डॉक्यूमेंट या चालान शामिल हो सकता है. ऐसा करके आप ये साबित करेंगे कि आप ही उस लॉकर में जमा वस्तुओं के असली मालिक हैं.  हैं.


हासिल करें नई चाभी 


सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको बैंक की ओर से डुप्लीकेट चाभी प्रदान कर दी जाएगी. इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है. लिहाजा आपको धैर्य रखते हुए सारी प्रक्रिया (Bank Locker Rules For Key Lost) को पूरा करना होगा. 


किसी को न बताएं डिटेल


नई चाभी मिलने के बाद अपने लॉकर (Bank Locker Rules For Key Lost) के पासवर्ड और उससे जुड़े किसी एक्सेस के बारे में किसी को न बताएं. साथ ही उस नई चाभी की एक और डुप्लीकेट चाभी भी बनवा लें. ऐसा करने से दोबारा चाभी खोने पर रिस्क कम रहेगा.