DSSSB ने जारी किए स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड, ये है डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow12484486

DSSSB ने जारी किए स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड, ये है डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

DSSSB Skill Test Admit Card for Asst Grade 3 Posts: जो कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वो dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

DSSSB ने जारी किए स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड, ये है डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

DSSSB Skill Test: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट ग्रेड 3 पदों के लिए 2024 स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड में असिस्टेंट ग्रेड III पदों के लिए स्किल टेस्ट 26 और 27 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित है. यह परीक्षा रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित होगी.

DSSSB स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024: डाउनलोड करने के स्टेप
उम्मीदवार डीएसएसएसबी कौशल परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.

  • DSSSB वेबसाइट पर जाएं : अपना ब्राउज़र खोलें और DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें : होमपेज पर, 'पोस्ट कोड 58/23, सहायक ग्रेड- III के लिए कौशल परीक्षा (टाइपिंग) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' वाले टिकर लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें. क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें : एक नया पेज खुलेगा. लॉगिन करने के लिए अपनी जरूरी जानकारी, जैसे रजिस्ट्रेशनल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

  • अपना एडमिट कार्ड देखें : लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें : एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी का रिव्यू करें, फिर फाइल डाउनलोड करें.

  • प्रवेश पत्र का प्रिंट लें : परीक्षा के दिन और आगे की जरूरत में उपयोग के लिए प्रवेश पत्र की एक हार्ड कॉपी जरूर अपने साथ ले जाएं.

  • ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवार DSSSB स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. डाउनलोड करने का लिंक https://dsssbonline.nic.in/AdmitCardEntry.aspx है.

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक साइट के संपर्क में रहें.

 10वीं में गणित और साइंस न हो कोई फेल, इसके लिए निकाल रहे नया तरीका

ग्रेजुएट हैं और 30 साल से छोटे हैं तो आपके लिए फिट है ये नौकरी, चेक कर लीजिए पूरी डिटेल

TAGS

Trending news