Bank of Baroda ने एफडी को लेकर किया ये बदलाव, आपका भी है खाता तो जान लें...
Fixed Deposit Interest Rates: अगर आपने भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (Bank FD) करा रखा है या फिर आपका कराने का प्लान है तो अब आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Bank fixed deposit) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
Bank of Baroda Fixed Deposit : बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (Bank FD) करा रखा है या फिर आपका कराने का प्लान है तो अब आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Bank fixed deposit) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ने एफडी की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसका 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी कराने वाले ग्राहकों को मिलेगा.
9 अक्टूबर से मिल रहा ज्यादा ब्याज
बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक एफडी की नई दरें 9 अक्टूबर यानी कल से लागू हो गई हैं. अब अगर आज कोई भी ग्राहक बैंक एफडी कराता है तो उसको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.
कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर ने दी जानकारी
चीफ जनरल मैनेजर ने कहा है कि हम ग्राहकों को आकर्षक ब्याज की दरें पेश कर रहे हैं, जिससे उन्हें ज्यादा रिटर्न का फायदा मिल सके. 2 से 3 साल तक के निवेश पर सामान्य ग्राहकों और सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. सीनियर सिटीजन्स को 7.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा.
तिरंगा प्लस जमा योजना भी बदली ब्याज की दरें
इसके अलावा बैंक की तरफ से 399 दिनों के लिए अपनी तिरंगा प्लस जमा योजना पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 7.65 फीसदी और सामान्य नागरिकों को 7.15 फीसदी ब्याज मिलेगा.
आम जनता के लिए बैंक एफडी के रेट्स- (Bank of baroda fd rates)
>> 15 दिन से 45 दिन - 3.5 फीसदी
>> 46 दिन से 90 दिन - 5 फीसदी
>> 91 दिन से 180 दिन - 5 फीसदी
>> 181 दिन से 210 दिन - 5.5 फीसदी
>> 211 दिन से 270 दिन - 6 फीसदी
>> 271 दिन से 1 साल से कम - 6.25 फीसदी
>> 2 साल से ज्यादा 3 साल तक - 7.25 फीसदी
>> बड़ौदा तिरंगा प्लस - 399 दिन - 7.15 फीसदी
सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक एफडी के रेट्स- (Bank of baroda fd rates for senior citizens)
>> 15 दिन से 45 दिन - 4 फीसदी
>> 46 दिन से 90 दिन - 5.5 फीसदी
>> 91 दिन से 180 दिन - 5.5 फीसदी
>> 181 दिन से 210 दिन - 6 फीसदी
>> 211 दिन से 270 दिन - 6.5 फीसदी
>> 271 दिन से 1 साल से कम - 6.75 फीसदी
>> 2 साल से ज्यादा 3 साल तक - 7.75 फीसदी
>> बड़ौदा तिरंगा प्लस - 399 दिन - 7.65 फीसदी