बैंक ऑफ महाराष्ट्र को मिले 205 करोड़ रुपये, सरकार का शेयर इतना फीसदी बढ़ा
जनवरी के आखिरी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र को PCA से बाहर किया गया था.
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) को तरजीही शेयरों के आवंटन के जरिये सरकार से 205 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है. बैंक को यह पूंजी निवेश 30 मार्च, 2019 को मिला. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बीओएम ने कहा कि बैंक की निर्गम समिति की 30 मार्च को हुई बैठक में 15,47,16,981 इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करने की मंजूरी दी गई. ये शेयर 13.25 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर जारी किए गए.
इससे बैंक को सरकार से 205 करोड़ रुपये की पूंजी मिली. शेयरों के आवंटन के बाद बैंक में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 87.74 प्रतिशत हो गई है जो अभी तक 87.01 प्रतिशत थी. बैंक की चुकता पूंजी 2,598.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,753.17 करोड़ रुपये हो गई है.
देश के 4 सरकारी बैंकों को बड़ी राहत देने के मूड में RBI : सूत्र
जनवरी के आखिरी में रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों को PCA से बाहर किया था. PCA के दौरान बैंकों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई जाती है, मसलन बैंक कर्ज नहीं बांट सकता है, नई ब्रांच नहीं खोल सकता है. बता दें, इन बैंकों का NPA 6 फीसदी से ज्यादा हो गया था. जब एनपीए का स्तर 6 फीसदी से कम हुआ तो बैंकों को PCA से बाहर कर दिया गया.