Delhi Solar Portal Scheme: नए साल से पहले द‍िल्‍ली वालों के ल‍िए खुशखबरी, 400 यून‍िट के बाद भी नहीं आएगा ब‍िजली का ब‍िल
Advertisement
trendingNow12523643

Delhi Solar Portal Scheme: नए साल से पहले द‍िल्‍ली वालों के ल‍िए खुशखबरी, 400 यून‍िट के बाद भी नहीं आएगा ब‍िजली का ब‍िल

Delhi CM Atishi: पॉल‍िसी की लॉन्चिंग के मौके पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी शख्‍स यद‍ि अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहता है तो इसके ल‍िए दिल्ली सोलर पोर्टल एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन है, जिस पर सोलर पैनल लगवाने के लिए जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी.

Delhi Solar Portal Scheme: नए साल से पहले द‍िल्‍ली वालों के ल‍िए खुशखबरी, 400 यून‍िट के बाद भी नहीं आएगा ब‍िजली का ब‍िल

Delhi Govt Scheme: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च किया. इसके जरिये राजधानी में लोग अब दिल्ली सोलर पॉलिसी का फायदा उठा सकेंगे और 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वाले ग्राहकों का बिल भी जीरो हो सकेगा. पोर्टल से सोलर पैनल लगाने से लेकर सरकार से सब्सिडी पाने तक लोग घर बैठे एक क्लिक के जरिये सभी सुविधा पा सकेंगे. लॉन्चिंग के मौके पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी व्यक्ति यदि अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहता है, उसके लिए दिल्ली सोलर पोर्टल एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन है, जिस पर सोलर पैनल लगवाने के लिए जरूरी सारी जानकारी उपलब्ध होगी.

घर बैठे सोलर पैनल लगवाने की सुव‍िधा

पोर्टल पर इम्पैनल्ड वेंडरों और पैनल लगाने में आने वाले खर्च के विषय में भी जानकारी मुहैया होगी और घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. साथ ही नेट मीटरिंग और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के लिए भी लोग बिना किसी ऑफ‍िस के चक्कर लगाए पोर्टल से ही अप्‍लाई कर सकेंगे. सीएम ने बताया कि पोर्टल पर मौजूद सोलर कैलकुलेटर के जरिये लोग अपनी छत के आकार के आंकड़े देकर जान सकेंगे कि उनके रूफटॉप से कितनी सौर ऊर्जा उत्पादित हो सकती है, उसके लिए कितने किलोवाट के पैनल लगाने होंगे और पैनल लगाने में कितना खर्च आएगा.

मार्च 2024 में लॉन्‍च हुई थी दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी
दिल्ली सरकार हमेशा साफ और प्रदूषण रहित ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की दिशा में प्रतिबद्ध रही है. दिल्ली देश का इकलौता राज्य है, जिसने अपने सभी थर्मल पॉवर प्लांट को बंद किया ताकि दिल्ली में रहने वाले लोगों को प्रदूषण का सामना नहीं करना पड़े. दिल्ली सरकार ने 14 मार्च 2024 को दिल्ली सोलर पॉलिसी लॉन्च की थी. सरकार का लक्ष्य 2027 तक दिल्ली में यूज होने वाली 25 प्रतिशत ऊर्जा की पूर्ति सौर ऊर्जा से करने की है. इसके लिए दिल्ली की बिजली कंपनियां आने वाले तीन साल में 3,750 मेगावाट सोलर पावर का पावर पर्चेज एग्रीमेंट करेंगी. साथ ही 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन घरों, दफ्तरों की छतों पर रूफटॉप सोलर के जर‍िये किया जाएगा. दिल्ली सरकार की हर इमारत की छत पर रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे.

इस तरह केवल 100 यूनिट का बिल देना होगा
आतिशी ने कहा, 'दिल्ली में लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 400 यूनिट तक सब्सिडी मिलती है. अक्सर सवाल होता है कि उनका क्या जो 400 यूनिट से ज्‍यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं? दिल्ली सोलर पॉलिसी उनके सभी सवालों का जबाव है.' उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के जरिए 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने पर भी लोग जीरो बिजली का बिल पा सकते हैं. यदि कोई व्यक्ति 400 यूनिट बिजली की खपत करता है और इसमें से 300 यूनिट अपनी छत पर लगे सोलर पैनल से उत्पादित करता है तो उसे बिजली कंपनी को केवल 100 यूनिट का बिल देना होगा.

किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
पोर्टल के जर‍िये घर बैठे ही रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने वाले ग्राहक नेट मीटरिंग के लिए भी अप्‍लाई कर सकेंगे. साथ ही लोग सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के लिए भी सोलर पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं और उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सीएम आतिशी ने कहा कि जो लोग अभी बिजली का बिल देते हैं, अब रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के बाद सरकार से पैसा लेंगे. उनके खाते में हर महीने जनरेशन बेस्ड इंसेंटिव के रूप में पैसे आएंगे. मुझे उम्मीद है कि लोग बढ़-चढ़कर अपने रूफटॉप पर सोलर पैनल लगवाएंगे और आने वाले सालों में हम सौर ऊर्जा के जरिये 750 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य हासिल करेंगे. (IANS) 

Trending news