Barapullah Flyover: देश में लगातार विकास किया जा रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस विकास के लिए मिलकर काम भी कर रहे हैं. वहीं देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार डेवलेप हुआ है. रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए देश के कई शहरों को एक-दूसरे को जोड़ने का काम किया गया है. इसके साथ ही लंबी दूरी को भी कम वक्त में कवर करने के लिए देश में कई हाईवे और फ्लाईओवर बनाए गए हैं. इस बीच बारापुला फ्लाईओवर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई जगहों को जोड़ा गया


बारापुला फ्लाईओवर के जरिए दिल्ली की कई जगहों को आपस में जोड़ा गया है. बारापुला फ्लाईओवर के जरिए साउथ दिल्ली को ईस्ट दिल्ली से जोड़ा गया है. वहीं अब इस फ्लाईओवर से मयूर व‍िहार को सराय काले खां से जुड़ा गया है. इससे मयूर विहार को सराय काले खां तक जाने में तीन मिनट लगेंगे. हालांकि ये रूट अभी शुरू नहीं हुआ है.


कनेक्टिविटी में सुधार


इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के हिस्से के रूप में मयूर विहार को 3.5 किमी फ्लाईओवर के माध्यम से सराय काले खां से जोड़ा जाएगा. जो कि ईस्ट, साउथ और नई दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और रिंग रोड पर निजामुद्दीन ब्रिज, भैरों मार्ग और आश्रम चौक पर ट्रैफिक को कम करेगा.


देरी का सामना


इस प्रोजेक्ट को अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था और उम्मीद थी कि अक्टूबर 2017 तक इसे पूरा कर दिया जाएगा. हालांकि पहले जमीन अधिग्रहण करने को लेकर इसमें देरी का सामना करना पड़ा. इसके बाद कोविड के कारण इसमें देरी आई. इसके साथ ही इस साल दिल्ली में बाढ़ आई थी, इस बाढ़ के कारण भी अब देरी का सामना करना पड़ रहा है.


करना होगा इंतजार


अधिकारियों का कहना है कि यमुना में आई बाढ़ का मतलब है कि परियोजना अक्टूबर 2024 की अपनी संशोधित समय सीमा से भी चूक जाएगी. ऐसे में अक्टूबर 2024 के महीने में भी ये रूट लोगों के लिए नहीं खुल की उम्मीद कम लग रही है और लोगों को और इंतजार करना होगा.