Finance Ministry: केंद्रीय बजट 2025 से पहले वित्त मंत्रालय में बड़े फेरबदल देखने को मिला है. आम बजट पेश होने में करीब तीन हफ्ते का वक्त बचा है. इससे पहले वित्त मंत्रालय में बड़े बदलाव हुए हैं. सरकार ने नवनियुक्त रेवेन्यू सेक्रेटरी अरुणीश चावला को  निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) में तबादला कर दिया, वहीं फाइनेंस सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय में उच्च-स्तरीय बदलाव किए गए हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल की मंजूरी दी है.  इस फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरुणीश चावला को राजस्व सचिव के पद से हटाकर निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. 


तुहिन कांत पांडे को मिली नई जिम्मेदारी  


कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे को चावला के स्थान पर राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है. पांडे के पास वित्त सचिव की भी जिम्मेदारी है. ये परिवर्तन ऐसे समय में हुए हैं जब वित्त मंत्रालय आगामी एक फरवरी को प्रस्तुत होने वाले केंद्रीय बजट पर काम कर रहा है.  बिहार कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी चावला को पिछले साल 25 दिसंबर को ही राजस्व सचिव नियुक्त किया गया था।


आदेश में कहा गया है कि नियमित नियुक्ति होने तक वह वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और संस्कृति मंत्रालय के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी पांडे सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे.