Exit Poll के आंकड़े से शेयर बाजार में आएगी तेजी? इन स्टॉक में पैसा लगाने से होगा फायदा!
Stock Market Prediction: शेयर बाजार के जानकार जीडीपी के आंकड़े और एग्जिट पोल के नतीजों से काफी उत्साहित हैं. जानकारों का कहना है कि सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सरकारी कंपनियों के साथ इंजीनियरिंग, पावर और बैंकों के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.
Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव का सात चरणों में होने वाला मतदान 1 जून को संपन्न हो गया. अब सभी की निगाहें 4 जून को आने वाले चुनावी नतीजों पर टिकी हुई हैं. इससे पहले जारी अलग-अलग एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि तीसरे बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को इस बार भी प्रचंड बहुमत मिल रहा है. असली स्थिति क्या होगी यह तो 4 जून को ही साफ होगी. लेकिन एग्जिट पोल और जीडीपी के आंकड़े का असर सोमवार को देश के शेयर बाजार पर दिखाई देने की संभावना है. इससे पहले शुक्रवार को जारी जीडीपी के आंकड़े भी उम्मीद से बेहतर आए हैं.
तीसरी बार सरकार बनी तो बाजार में आएगी तेजी
चुनावी हलचल के बीच मई में शेयर बाजार में उठा-पटक का दौर देखा गया था. कई एक्सपर्ट का अनुमान है कि यदि लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनती है तो शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. एग्जिट पोल (Exit Poll) के औसत के आधार पर एनडीए इस बार 350 का आंकड़ा पार कर सकती है. चुनावी नतीजे जारी होने से पहले बाजार के जानकारों की तरफ से स्टॉक मार्केट को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. अधिकतर जानकार बाजार के तेजी से ऊपर जाने की संभावना जता रहे हैं.
जीडीपी के नंबर से भी बाजार को मजबूती मिलेगी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजयकुमार कहते हैं कि बाजार तेजी के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को जीडीपी के नंबर उम्मीद से बेहतर 8.2% पर आने के बाद बाजार की तेजी को और बल मिलने की संभावना है. जानकारों का कहना है सोमवार से लेकर पूरे हफ्ते के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 4 से 5 प्रतिशत तक चढ़ सकता है. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के दौरान सरकारी कंपनियों के साथ इंजीनियरिंग, बिजली और बैंकों के शेयर में तेजी आने की संभावना है.
गिरावट में भी ऐसे उठाए फायदा
विदेशी निवेशक भी कम किए निवेश को फिर से बाजार में इनवेस्ट कर सकते हैं. इससे शेयर बाजार में तेजी आएगी. कुल जानकारों का कहना है कि यदि एग्जिट पोल के आंकड़े चुनावी नतीजों में नहीं बदलते तो शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल सकता है. कुल मिलाकर, मार्केट में बुलिश सेंटीमेंट बना हुआ है. ऐसे में जानकारों की यही सलाह हे कि यदि शेयर बाजार में गिरावट दिखाई दे तो निवेशक उसका फायदा उठाकर नए शेयर खरीद सकते हैं. चुनाव परिणाम में एनडीए की सीट एग्जिट पोल के हिसाब से आती हैं तो बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि देश को फिर से स्थिर सरकार मिलेगी.
इन शेयरों में आ सकती है तेजी
जिन शेयरों में सोमवार को तेजी आने की संभावना जताई जा रही है उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement), लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro), एबीबी (ABB), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), बीईएमएल (BEML) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazgaon Dock), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyards), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech), स्टर्लिंग विल्सन (Sterling Wilson), वारी रिन्यूएबल (Waaree), एल एंड टी (L&T) आदि प्रमुख हैं.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह का इनवेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.)