इस महीने दो दिन नहीं काम करेगा HDFC बैंक का UPI सर्विस, नहीं कर पाएंगे कोई भी पेमेंट
Advertisement
trendingNow12499074

इस महीने दो दिन नहीं काम करेगा HDFC बैंक का UPI सर्विस, नहीं कर पाएंगे कोई भी पेमेंट

HDFC Bank UPI services: इस महीने HDFC बैंक का यूपीआई दो दिन काम नहीं करेगा. बैंक ने घोषणा की है कि जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के लिए यूपीआई सर्विस अस्थायी रूप से बंद रहेगी. 

 

इस महीने दो दिन नहीं काम करेगा HDFC बैंक का UPI सर्विस, नहीं कर पाएंगे कोई भी पेमेंट

HDFC Bank UPI Alert: देश का सबसे बड़ा निजी बैंक HDFC का यूपीआई सर्विस नवंबर महीने में दो दिन काम नहीं करेगा. क ने घोषणा की है कि जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के लिए यूपीआई सर्विस अस्थायी रूप से बंद रहेगी. इस मेंटेनेंस के बाद ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग अनुभव मिलेगा.

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर यानी मंगलवार को रात 12 बजे से तड़के दो बजे तक यानी दो घंटे के लिए यूपीआई काम नहीं करेगा. वहीं, 23 नवंबर को भी रात 12 बजे से तड़के 3 बजे तक यानी तीन घंटे के लिए यूपीआई काम नहीं करेगा. 

क्या-क्या नहीं करेगा काम?

मेंटेनेंस पीरियड के दौरान ग्राहक एचडीएफसी बैंक चालू और बचत खाते और रुपे क्रेडिट कार्ड पर वित्तीय और गैर-वित्तीय यूपीआई लेनदे नहीं कर पाएंगे. साथ ही बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, व्हाट्सअप पे, पेटीएम या अन्य थर्ड पार्टी ऐप के थ्रू किसी भी तरह के यूपीआई ट्राजेक्शन नहीं कर पाएंगे. साथ ही बैंके से जुड़े ट्रेडिंग अकांउट पर भी सभी तरह के यूपीआई ट्रांजेक्शन बंद रहेंगे. 

अक्टूबर में UPI से रिकॉर्ड पेमेंट

NPCI ने शुक्रवार को बताया है कि अक्टूबर में देश में यूपीआई के जरिए 16.58 अरब लेनदेन हुए हैं. इसकी वैल्यू करीब 23.5 लाख करोड़ रुपये थी. अप्रैल 2016 में यूपीआई शुरू होने के बाद से अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

अक्टूबर में दैनिक यूपीआई लेनदेन की संख्या 535 मिलियन रही. इस दौरान औसत लेनदेन की वैल्यू 75,801 करोड़ रुपये प्रतिदिन रही. जबकि सितंबर में औसत दैनिक लेनदेन की संख्या 501 मिलियन और मूल्य 68,800 करोड़ रुपये था.

अक्टूबर में इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) के जरिए 467 मिलियन लेनदेन हुए हैं, जो सितंबर के आंकड़े 430 मिलियन से 9 प्रतिशत अधिक है. बीते महीने आईएमपीएस से होने वाले लेनदेन की वैल्यू सितंबर के आंकड़े 5.65 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 6.29 लाख करोड़ रुपये रही थी.

Trending news