FMCG Giant Britannia: ब्रिटानिया (Britannia) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को अगले पांच वर्षों के लिए कंपनी में एडिशनल नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्ट नियुक्त किया है. उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गर्वनर  और 2013 से 2018 तक डिप्टी गर्वनर के रूप में काम कर चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कंपनी ने अतुल लिमिटेड के चैयरमेन और एमडी सुनील लालभाई को भी एडिशनल नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्ट नियुक्त किया है. कंपनी ने यह नियुक्ति 2 जुलाई 2024 से  1 जुलाई 2029 तक के लिए की है.


उर्जित पटेल के पास कई सालों का अनुभव


60 वर्षीय डॉ. उर्जित पटेल 2016-18 तक आरबीआई के 24वें गवर्नर थे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के निदेशक मंडल और वित्तीय स्थिरता संस्थान के सलाहकार बोर्ड में भी काम कर चुके हैं. इससे पहले डॉ. पटेल जनवरी 2013 से आरबीआई में डिप्टी गवर्नर थे और मौद्रिक नीति, आर्थिक अनुसंधान और वित्तीय बाजार संचालन की देखरेख कर रहे थे. साल 2013 से 2018 के बीच उन्होंने जी-20 और ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स समूहों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


इसके अलावा 2022 से 2024 तक वह एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक में इन्वेस्टमेंट ऑपरेशन रीजन-I के उपाध्यक्ष थे. वर्तमान में डॉ. पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी के अध्यक्ष हैं.


कौन हैं सुनील लालभाई?


वहीं, सुनील लालभाई अगस्त 2007 से अतुल लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष और जून 1984 से इसके प्रबंध निदेशक हैं. साल 1989 में लालभाई को रासायनिक उद्योग के लिए परिप्रेक्ष्य योजना और 2006 में रासायनिक उद्योग के लिए 11वीं पंचवर्षीय योजना की रिपोर्ट तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा संयोजक के रूप में भी नियुक्त किया गया था.


पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा


मार्च 2024 के अंत तक ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स के पास 50.55 फीसदी हिस्सेदारी तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 49.45 फीसदी हिस्सेदारी थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, पहली तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में कंपनी का कुल रेवन्यू 3924.24 करोड़ रुपये रहा.