Bullish Stock: कल इन स्टॉक्स में हो सकता है दमदार एक्शन, बना बुलिश पैटर्न
Share Market में बुधवार को गिरावट हावी रही. मार्केट का लगभग हर इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करता हुआ दिखा. वहींं सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान में ही क्लोजिंग दी.
Share Price: शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार 21 सितंबर 2022 को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में जहां 262.96 (0.44%) अंकों की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं निफ्टी में 97.90 (0.55%) अंकों की गिरावट आई. इसके साथ ही सेंसेक्स जहां 59,456.78 अंकों के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 17,718.35 के स्तर पर बंद हुई. इसके साथ ही आज गिरते बाजार में कई शेयर हरे निशान में भी दिखे. वहीं अब कई शेयर बुलिश पैटर्न बनाए हुए हैं जो गुरुवार को तेजी दिखा सकते हैं.
बुलिश शेयर
चार्ट पैटर्न और स्क्रीनर्स की मदद से बुलिश स्टॉक का अंदाजा लगाया जा सकता है. Chartink.com पर गुरुवार के लिए कुछ बुलिश स्टॉक सुझाए गए हैं. इनमें Marico, Nmdc, Apollo Hospitals और Bajaj Finance शामिल है. Chartink.com के मुताबिक ये शेयर गुरुवार के बाजार में बुलिश साबित हो सकते हैं.
इनमें दिखी तेजी
शेयर बाजार में आज जहां गिरावट देखने को मिली है तो वहीं इन चारों शेयरों में तेजी देखी गई है. एनएसई पर Marico में आज 8.75 रुपये की तेजी देखी गई. ये शेयर 536 रुपये पर बंद हुआ. वहीं Nmdc में 1.25 रुपये की तेजी देखी गई. इसका शेयर 128.55 रुपये पर बंद हुआ.
हरे निशान में रहे ये शेयर
इसके अलावा Apollo Hospitals में 39.65 रुपये की तेजी देखी गई. यह 4599 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Bajaj Finance भी आज हरे निशान में दिखा. Bajaj Finance में 59.60 रुपये की तेजी देखी गई. इसने 7695 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर