बेंगलुरू : वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच क्लीयरटैक्स ने जीएसटीआर-9 अनुपालन के लिए 'क्विक जीएसटीआर-9' प्रोडक्ट पेश करने की घोषणा की है. कंपनियां जीएसटीआर-9 रिटर्न फॉर्म को जीएसटी पोर्टल के ऑटो-कंप्यूटेड जीएसटीआर-9 सारांश और व्यवसाय द्वारा दाखिल जीएसटीआर-3बी के डेटा का उपयोग करके खुद-ब-खुद भर सकती है. क्लीयरटैक्स के अनुसार यह उत्पाद कम जटिल व्यवसायों के लिए तैयार किया गया है. इसमें जीएसटी रिटर्न 10 मिनट से कम समय में फाइल करने का दावा किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लीयरटैक्स के संस्थापक और सीईओ अर्चित गुप्ता ने कहा, 'क्विक जीएसटीआर -9' चार्टेड एकाउंटेंट और कर सलाहकारों के साथ हमारी बातचीत और गहराई के साथ किए गए काम का नतीजा है. कर सलाहकारों ने उन व्यवसायों के रिटर्न फाइल करने के लिए एक तेज और आसान उत्पाद बनाने की इच्छा व्यक्त की थी, जिनमें जटिलता नहीं हो...यह उत्पाद उसी मांग को पूरा करता है.'