टाटा की कार, रॉयल एनफील्ड बाइक...चेन्नई की इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट से किया मालामाल
कर्मचारी दिए गए टारगेट को अचीव करे, इसके लिए कंपनी ने 20 कर्मचारियों को टाटा की कार, एक्टिवा स्कूटी और रॉयल एनफील्ड बाइक गिफ्ट की हैं.
Surmount Logistics Solutions Pvt Ltd: चेन्नई की एक लॉजिस्टिक्स कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को कंपनी के प्रति उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए उन्हें और मोटिवेट करने के लिए कार और मोटरसाइकिल गिफ्ट की हैं.
सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शिपमेंट में देरी, ट्रांसपेरेंसी की कमी और सप्लाई चेन में आई दिक्कतों को डील करती है. कंपनी के एक प्रमुख अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी के 20 कर्मचारियों को टारगेट अचीव करने के लिए मोटिवेट करते हुए उन्हें टाटा की कार, एक्टिवा स्कूटी और रॉयल एनफील्ड बाइक गिफ्ट में दी गईं हैं.
बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: कंपनी के MD
कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक (एमडी) डेन्ज़िल रायन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमारा टारगेट सभी तरह के बिजनेस के लिए लॉजिस्टिक्स को सरल बनाना है. हम माल ढुलाई के पुराने तरीके और लॉजिस्टिक्स प्रोसेस में आने वाली दिक्कतों को बखूबी से समझते हैं. हमारा लक्ष्य इसे इस तरह से डील करना है कि यह न केवल आसान हों, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हों.”
कंपनी को दिए गए गिफ्ट के बारे में उन्होंने कहा कि इस तरह के मोटिवेशन से न केवल समग्र कर्मचारी संतुष्ट होते हैं बल्कि प्रोडक्शन और कंपनी के प्रति लगाव भी बढ़ता है.
कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने के लिए जाने जाते हैं सावजी ढोलकिया
हीरा इंडस्ट्री के जाने-माने नाम सावजी ढोलकिया कर्मचारियों को कीमती तोहफे देने के लिए देशभर में मशहूर हैं. हर साल दिवाली जैसे खास मौकों पर अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में महंगे फ्लैट, लग्जरी कारें और ज्वैलरी देने का उनका अंदाज खासा चर्चित रहता है. उनका मानना है कि कर्मचारियों को खुश और प्रेरित रखना कंपनी की सफलता का मुख्य आधार है.