अगर होता है Trump कपल में तलाक, Melania को मिल सकती है इतनी दौलत
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) इस वक्त एक मिशन पर लगी हुई हैं.
वाशिंगटनः अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) इस वक्त एक मिशन पर लगी हुई हैं. इस मिशन के तहत वो डोनाल्ड ट्रंप से White House छोड़ने के बाद तलाक लेने पर विचार कर रही हैं. हालांकि इस कदम से वो दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी.
50 मिलियन डॉलर हो सकती है रकम
फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव हार चुके हैं और फिलहाल वो बस इंतजार कर रही हैं कि कब ट्रंप ऑफिस से बाहर हों और वे उन्हें तलाक (Divorce) दें. ये दावा द डेली मेल यूके की एक रिपोर्ट में किया गया है. तलाक की रकम 50 मिलियन डॉलर (3 अरब रुपये) हो सकती है. संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्त की गईं उनकी पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने ये दावा किया है. उन्होंने तो यहां तक कहा है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप दंपत्ति के बेडरूम भी अलग-अलग थे और उनकी शादी एक सौदा थी.
वहीं एक अन्य पूर्व सहयोगी ओमारोजा मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने दावा किया कि कपल की 15 साल की शादी खत्म हो गई है. उन्होंने कहा, 'मेलानिया हर गुजरता मिनट गिन रही हैं कि ट्रंप ऑफिस से बाहर हों और वह उनसे तलाक लें.' 50 साल की मेलानिया कहती रही हैं कि उनके और उनके पति ट्रंप (74) के बीच के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. हालांकि कई ऐसे मौके आए जब सार्वजनिक तौर पर उनके रिश्तों का ठंडापन साफ नजर आया.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का अपनी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स के साथ समझौता हुआ है कि वह उनसे जुड़ी ना कोई पुस्तक प्रकाशित कर सकती हैं, ना ही कोई इंटरव्यू दे सकती हैं. ऐसा लगता है कि मेलानिया को भी ऐसी ही चुप्पी साधने के लिए सहमत होना पड़ा है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी भी स्रोत से कुछ भी नहीं आया है कि मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप से तलाक मांग रही है.
यह भी पढ़ेंः धनतेरस, दिवाली पर कार की 'शुभ-लाभ' वाली शॉपिंग, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
ये भी देखें---