कोरोना काल में पड़े फेस्टिव सीजन में कार कंपनियों ने भी कई सारे ऑफर निकाल रखे हैं, जिनमें एक्सचेंज बोनस व कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः आज और कल धनतेरस (Dhanteras) है. इस मौके पर अक्सर लोग नई गाड़ियों की भी खरीदारी करते हैं. कोरोना काल में पड़े फेस्टिव सीजन में कार कंपनियों ने भी कई सारे ऑफर निकाल रखे हैं, जिनमें एक्सचेंज बोनस व कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं. अक्टूबर में कार कंपनियों को नवरात्रि और दशहरे की वजह से बिक्री में उछाल देखने को मिला था. ऐसे में अब दिवाली और धनतेरस के मौके पर भी कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. डीलर्स भी अपनी तरफ से ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स दे रहे हैं. साथ ही ऐक्सेसरीज पर भी खूब डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इन कंपनियों ने निकालें हैं ऑफर
Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra, Honda, Toyota, Renault और TATA Motors ने दिवाली पर ऑफर्स की घोषणा की है. सभी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल्स पर इस तरह की घोषणा की है.
'टाटा की गाड़ियों पर 40 हजार का एक्सचेंज बोनस
टाटा मोटर्स ने अपनी कई गाड़ियों के मॉडल्स पर डिस्काउंट की घोषणा की है. कंपनी Tata Tiago पर 25 हजार, Tata Tigor पर 30 हजार, Tata Nexon Diesel पर 15 हजार, Tata Harrier पर 25 हजार रुपये का कैश और 40 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है.
Maruti दे रही 68 हजार का डिस्काउंट
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी S Cross पर 68 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी बलेनो पर 31 हजार रुपये, Maruti Ciaz पर 51,000 छूट दे रही है. Dzire पर 41,000 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है.
हैचबैक कैटेगिरी में कंपनी Alto की खरीद पर ग्राहक 48,850 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. WagonR पर 40,925 रुपये, Celerio पर 51,000 रुपये वहीं इसके अलावा Swift पर 45,850 रुपये और Eeco पर 40,925 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
i20 elite पर 75 हजार की छूट
Hyundai भी अपनी गाड़ियों पर छूट दे रही है. Santro पर कुल 35 हजार रुपये, Santro Magna, Sportz और Asta पर 45,000 रुपये, Grand i10 पर 60,000 रुपये, Grand i10 Nios पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट है. कंपनी Elite i20 पर ग्राहकों को 75 हजार रुपये की छूट दे रही है.
Honda Civic पर 2.5 लाख रुपये का डिस्काउंट
होंडा मोटर्स भी अपनी गाड़ियों पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है. ग्राहकों को Honda Amaze पर 47,000 रुपये, Honda Jazz पर 40 हजार रुपये, Honda WRV पर 40,000 रुपये, Honda City 5th Generation पर 30 हजार रुपये और Honda Civic पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Mahindra दे रही है 30 हजार से 3.06 लाख का डिस्काउंट
महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी गाड़ियों पर छूट दे रही है. XUV300 Petrol पर 30 हजार रुपये और XUV300 Diesel पर 40 हजार रुपये, Bolero पर 20,500 रुपये, Marazzo M2 पर 41 हजार रुपये, Scorpio पर 30 हजार से लेकर 60,000 रुपये तक, XUV500 पर 50 हजार से 57 हजार तक और Mahindra Alturas की खरीद पर ग्राहकों को 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः Maruti की ये कार 'सेफ्टी' के नाम पर निकली फिसड्डी, NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 'जीरो'
ये भी देखें---