Marble Palace: दुबई का 60,000 वर्ग फीट एर‍िया में फैला 'मार्बल पैलेस' ब‍िकने के लि‍ए तैयार है. यह करीब 1,671 करोड़ रुपये (204 मिलियन डॉलर) में बिक रहा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि लग्‍जरी विला को सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी पर 750 मिलियन दिरहम में ल‍िस्‍टेड क‍िया गया है. इसके साथ ही यह दुबई का सबसे महंगा घर बन गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

70000 वर्ग फीट में फैला है बंगला


रिपोर्ट में कहा गया कि 'मार्बल पैलेस' 60,000 वर्ग फीट के इनडोर स्पेस के साथ 70,000 वर्ग फीट एर‍िया में फैला हुआ है. यह घर दुबई के अमीरात हिल्स की गेटेड कम्‍युन‍िटी में है. प्रॉपर्टी बेचने वाले एजेंट की तरफ से हवेली का नाम 'मार्बल पैलेस' रखा गया है. इसका यह नाम रखने के पीछे का कारण यह है क‍ि इस महल का निर्माण अलग-अलग देशों के संगमरमर से किया गया था. दन संगमरमर की अनुमानित कीमत 80-100 मिलियन दिरहम है.



12 साल में पूरा हुआ न‍िर्माण
महल का निर्माण को पूरा करने में 12 साल लगे और यह 2018 में बनकर पूरी तरह तैयार हुआ. 70 कुशल कारीगरों ने सोने की पत्ती की 700,000 शीट का इस्‍तेमाल कर इसे बनाया है. इस पैलेस को खरीदने में अभी तक दो लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. इनमें से एक भारतीय बताया जा रहा है. 60,000 वर्ग फीट में फैली इस प्रॉपर्टी का मास्टर बेडरूम 4,000 वर्ग फीट का है.



पैलेस के ग्राउंड फ्लोर पर एंटरटेनमेंट और खाने-पीने का इंतजाम है. इस घर की खास‍ियत जानकर आप भी इसके दीवाने हो जाओगे. इस घर में 15-कार गैरेज, 19 टॉयलेट, इनडोर-आउटडोर पूल सभी लग्‍जरी चीजें हैं. घर के हर गेस्ट रूम का साइज 1,000 वर्ग फीट का है. दूसरे सबसे बड़े बेडरूम सुइट का साइज 2,500 वर्ग फीट का है.