नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना के तहत सितंबर 2017 से अगस्त 2018 तक 1.45 करोड़ नए अंशधारक जुड़े. सरकार ने संगठित क्षेत्र में रोजगार के नए आंकड़े एक दिन पहले जारी किए. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय अप्रैल 2018 से संगठित क्षेत्र में रोजगार के आंकड़े जारी कर रहा है. मंत्रालय इसके लिए उन अंशधारकों की संख्या के बारे में सूचना का उपयोग करता है जिन्होंने तीन बड़ी योजनाओं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) का लाभ लिया या उससे जुड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18.55 लाख अंशधारकों ने फिर से योगदान देना शुरू किया
आंकड़ों के अनुसार ईपीएफ से जुड़ने वाले नए अंशधारकों की संख्या सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के बीच 1,45,63,864 रही. इसके मुताबिक करीब 91 लाख कर्मचारी भविष्य निधि योजना के दायरे से बाहर हुए. हालांकि ईपीएफओ के दायरे से बाहर होने वाले करीब 18.55 लाख अंशधारक फिर से इस अवधि के दौरान योगदान देना शुरू किये.



मंत्रालय के अनुसार सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के बीच एनपीएस के तहत जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 6,89,385 रही. सरकार मासिक आधार पर ईएसआईसी अंशधारकों की संख्या भी जारी करती है.