EPFO Lates News: अगर आप भी इपीएफओ सब्‍सक्राइबर हैं तो आज आपको यहां बेहद महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है. हर एम्प्लोई का अपना पीएफ नंबर (PF Number) होता है जिससे कोई अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) का बैलेंस चेक कर सकता है. लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि आपका जो PF नंबर है, उसमें कई अहम जानकारियां छुपी होती हैं. पीएफ अकाउंट नंबर में डिजिट्स के साथ कुछ अल्‍फाबेट्स होते हैं, यहां जानिए उसकी कोडिंग कैसे करते हैं. 


क्या है PF अकाउंट नंबर?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PF अकाउंट नंबर को अल्फान्यूमैरिक नंबर कहते हैं, जिसमें इंग्लिश के अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों में ही कुछ स्पेशल जानकारियां देते हैं. इस नंबर में राज्य, रीजनल ऑफिस, इस्टेबिलिशमेंट (कंपनी) और PF मेंबर कोड की डिटेल दी गई होती है.


ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, सभी पर पड़ेगा असर


अल्‍फान्‍यूमैरिक नंबर में क्या है छुपा?


उदाहरण से समझें-
XX – राज्य को कोड करता है 
XXX – क्षेत्र को कोड करता है 
1234567 – Establishment Code
XX1 – एक्स्टेंशन (अगर हुआ हो तो)
7654321 – अकाउंट नंबर 


ये भी पढ़ें-  Online Banking: गलती से दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गये पैसे? एक झटके में वापस मिलेगी रकम, जानें कैसे



हर एम्प्लोई का होता है अलग UAN


गौरतलब है कि EPFO के हर मेंबर का अपना अलग यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होता है. आप जान लीजिए कि एम्प्लोई के कंपनी बदलने पर पीएफ अकाउंट भले ही अलग होते हैं लेकिन यूएएन अकाउंट एक ही होता है. ऐसे में, आप एक यूएएन में अपने अलग-अलग पीएफ की डिटेल देख सकते हैं.


कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस 


अगर आप भी घर बैठे आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस और मिस्‍ड कॉल देकर जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आप मैसेज बॉक्‍स में EPFOHO UAN टाइप कर 7738299899 पर भेजें. इसके बाद आपके मोबाइल पर आपका ईपीएफ बैलेंस आ जाएगा. इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.