बाप रे बाप ! ₹455 करोड़ में बिका जमीन का एक टुकड़ा, मुंबई के जुहू में हुई लैंड डील, कौन है खरीदार ?
Mumbai Property News: मायानगरी मुंबई सितारों की नगरी है. देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर इसकी पहचान है. जहां फिल्मी सितारों को लेकर देश की बड़े-बड़े उद्योगपतियों का यहां घर है. यहां जितनी चर्चा ग्लैमरस लाइफ की होती है, उतनी ही चर्चा महंगाई की भी होती है.
Mumbai Juhu Property deal: मायानगरी मुंबई सितारों की नगरी है. देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर इसकी पहचान है. जहां फिल्मी सितारों को लेकर देश की बड़े-बड़े उद्योगपतियों का यहां घर है. यहां जितनी चर्चा ग्लैमरस लाइफ की होती है, उतनी ही चर्चा महंगाई की भी होती है. मुबंई की महंगाई एक बार फिर से सुर्खियों में है, जिसकी वजह है जमीन का एक टुकड़ा. मुबंई में जमीन के एक टुकड़े की डील हुई है. 19,589.22 वर्ग फीट का जमीन का एक टुकड़ा 455 करोड़ रुपये में बिका है.
455 करोड़ रुपये में बिका जमीन का टुकड़ा
मुंबई के जुहू इलाके में 455 करोड़ रुपये में जमीन का एक हिस्सा बिका है. अग्रवाल होल्डिंग्स (Agarwal Holdings) नाम की कंपनी ने ये जमीन खरीदी है. जिसके स्टॉप ड्यूटी के तौर पर ही कंपनी ने 27.30 करोड़ रुपये चुकाए हैं. मुंबई के पॉश इलाकों में से एक जुहू में शपूरजी पलोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) की इस जमीन को अग्रवाल होल्डिंग्स ने खरीदी है. नवंबर 2024 में ये लैंड डील हुई.
कौन है इस जमीन का नया मालिक
अग्रवाल होल्डिंग्स ने देश के दिग्गज कारोबारी घराने शपूरजी पलोनजी ग्रुप से ये कंपनी खरीदी है. बता दें कि अग्रवाल होल्डिंग्स एक फाइनेंस कंपनी है, जो बैंकिंग और इनवेस्टमेंट कंपनियों को सर्विस देती है. यह कंपनी बैंकों, इंवेस्टमेंट फर्म्स और बीमा कंपनियों जैसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट को सर्विस देती है. इससे पहले भी अग्रवाल होल्डिंग्स ने मुंबई में लैंड डील की है. साल 2022 में कंपनी ने मुंबई के सांता क्रूज में 75,000 वर्ग फीट का लैंड ₹332.8 करोड़ में खरीदा था. इस लैंड का इस्तेमाल कंपनी अपने रिडेलवपमेंट प्रोजेक्ट के लिए करने वाली है.
क्यों खास है मुंबई का जुहू इलाका
जुहू मुंबई के पॉश एरिया में शामिल है. समुद्र के नजदीक इस इलाके में कई फिल्मी सितारों का बंगला है. देश के कई बड़े उद्योगपतियों का घर भी इसी इलाके में है. जुहू में फ्लैट्स, अपार्टमेंट, बंगला जैसे लग्जरी घरों की डिमांड खूब है. इस एरिया को मुंबई के अमीरों का एरिया माना जाता है. यहां घरों की डिमांड को देखते हुए जमीन के हाई प्राइस का अंदाजा लगाया जा सकता है.