चेन्नई. चेन्नई में भोगी महोत्सव के दौरान पुराने सामान को जलाने की परंपरा के चलते सोमवार को आसमान में इतना धुआं फैल गया कि इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा. हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक पुणे और बैंगलुरु से आने और जाने वाली उड़ानों समेत 10 उड़ानों के टेक ऑफ और लैंडिंग में धुएं के कारण करीब एक घंटे की देरी हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमिलनाडु में फसलों की कटाई से जुड़े पोंगल महोत्सव से एक दिन पहले भोगी महोत्सव मनाया जाता है. इस दिन पुरानी चीजों को छोड़ने और नई चीजों को अपनाने के प्रतीक के तौर पर चटाई जैसे पुराने सामान को जला दिया जाता है. तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोगी महोत्सव को धुआं मुक्त बनाने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है. बावजूद इसके लोगों ने इतने पुराने सामान जलाए कि आसमान में धुआं फैल गया. प्रदूषण विभाग ने खासतौर से प्लास्टिक और टायरों से बने सामान को जलाने के प्रति चेतावनी भी जारी की थी.


(इनपुट भाषा)