नई दिल्लीः अगर आप भी लॉकडाउन के चलते परेशान हैं, क्योंकि कमाई के सारे जरिए खत्म हो गए हैं, तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इस समय भी अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं. नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को संचालित करने वाली संस्था Pension Fund Regulatory and Development Authority (पीएफआरडीए) आप को ये मौका दे रही है. अब आप भी इस अथॉरिटी के मान्यता प्राप्त सलाहकार बन सकते हैं जो लोगों को रिटायरमेंट से पहले निवेश कराने के बारे लोगों को सलाह दे सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन



आवेदक को कम से कम स्नातक होना चाहिए. 


इतनी होगी कमाई


  • किसी भी अंशधारक का रजिस्ट्रेशन करने पर 200 रुपये मिलेंगे.

  • इसके बाद होने वाले प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये से लेकर के 100 रुपये वार्षिक मिलेंगे.

  • वहीं सलाहकार के तौर पर 0.02 फीसदी फीस आपको असेट अंडर मैनेजमेंट के तौर पर मिलेगी जो कि सालाना 100 रुपये से लेकर के 1000 रुपये अधिकतम होगी.


यह फीस और चार्ज को अथॉरिटी समय-समय पर बदलाव कर सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए आप पीएफआरडीए की वेबसाइट पर जा सकते हैं.