Adani Income: दूर-दूर तक नहीं टिकती अडानी की कंपनी,ये टेक फर्म हर मिनट में कमाती है 90 लाख रुपये
Richest company in the world: क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम पर 15 सेकेंड का स्टेटस देखते हैं, उतनी देर में इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी कितना रुपया कमा लेती है. अगर नहीं जानते हैं तो पढ़ें इस खबर को.
Apple Company Profit: आप गूगल पर दिनभर में कितना समय बिताते हैं, एक घंटा या चार घंटे. कभी आपने सोचा है ये कंपनी इतनी देर में कितने करोड़ो रुपये की कमाई कर लेती है. इस तरह शायद आप Iphone मोबाइल के भी दिवाने होंगे. ये कंपनी हर सेकेंड कितने का प्रॉफिट कमा लेती है, अगर ये बात आपको पता चलेगी तो आपका सिर चकरा जाएगा. इसी तरह भारत के लोगों की प्रति व्यक्ति आय लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये सालाना है यानी रोजाना महज 410 रुपये. वहीं अगर आप अमेरिका के लोगों की रोजाना आय सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर.
एक सेकेंड में 1 लाख 48 हजार कमा लेती है ये कंपनी
दुनिया में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी आईफोन (iPhone) है, जो हर सेकेंड 1820 डॉलर यानी करीब 1 लाख 48 हजार रुपये कमाती है. अगर इस कंपनी का रोज का मुनाफा देखें तो 15.7 करोड़ डॉलर यानी करीब 1282 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाती है. इसके अलावा हर सेकेंड 1,000 डॉलर से ज्यादा कमाने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), अल्फाबेट जो गूगल की पेरेंट कंपनी और वॉरेन बफे (Warren Buffett) की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) शामिल है.
अंबानी-अडानी कंपनी की कमाई
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Relinace Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं. उनकी कंपनी का मार्केट कैप 213.60 अरब डॉलर का है, इस तरह वे दुनिया की टॉप कंपनियों में 40वें पायदान पर है. वहीं भारत में रिलायंस सबसे मूल्यवान कंपनी है. आपको बता दें कि मार्केट कैप के हिसाब से भारत की 3 कंपनियां दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हैं. इस लिस्ट में टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) 72वें और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 93वें स्थान पर है. आपको बता दें कि भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की एक भी कंपनी टॉप 100 में नहीं है.
गूगल की पैरेंट कंपनी हर सेकेंड 10 लाख रुपये कमाती है
अमेरिका में लोगों की एवरेज सालाना आय 74,738 डॉलर यानी लगभग 61 लाख रुपये है. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अमेरिका के लोग हर सप्ताह लगभग 11 लाख रुपये कमाते हैं. इस तरह देखा जाए तो एपल कंपनी हर सेकेंड अमेरिका के लोगों से 27 फीसदी ज्यादा कमाई करती है. अल्फाबेट हर सेकेंड 1277 डॉलर की कमाई करती है. वहीं फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स हर सेकेंड 924 डॉलर की कमाई करती है यानी 15 सेकेंड में ये कंपनी 11 लाख रुपये से भी ज्यादा कमा लेती है. वहीं दूसरी तरफ उबर टेक्नोलॉजीज ने पिछले साल 6.8 अरब डॉलर का नुकसान झेला यानी हर सेकेंड कंपनी को 215 डॉलर का नुकसान हुआ. दुनिया की सबसे बड़ी राइड हेलिंग ऐप होने के बावजूद ये कंपनी कभी भी मुनाफे में नहीं रही है
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं