Rajasthan Crime: सिरोही जिले के शिवगंज में बदमाशों नें फ़िल्मी स्टाईल में एक युवक की मारपीट करके मौके से अपहरण कर हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: सिरोही जिले के शिवगंज में बदमाशों नें फ़िल्मी स्टाईल में एक युवक के साथ मारपीट करके मौके से अपहरण कर हत्या कर दी. अपहरण करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और मृतक युवक शेखर दमानी, जो एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर जा रहा था, उसको रुकवाकर लाठियों व सरियों से जमकर मारपीट शुरू कर दी.
जैसे ही मौके पर लोगों कि भीड़ एकत्रित होने लगी तो वे लोग मृतक युवक शेखर को बाइक पर बैठाकर शहर से बाहर लेकर गये और सिर पर वार करके हत्या कर दी. युवक के शव को रास्ते में फेक दिया. मामला सिरोही जिले के शिवगंज शहर का है, जिस जगह से युवक को उठाया गया उस जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होने से पूरा घटनाक्रम उसमे कैद हों गया है.
हत्याकांड से लोगों में आक्रोश है. युवक की मां का रो रो कर बुरा हाल है. अस्पताल परिसर में लोगों कि भारी भीड़ एकत्रित हों गई. पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई है. हत्या कि वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. दो दिन पहले कुछ कहासूनी कि वजह से बदले कि भावना से इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
शिवगंज शहर में घटनास्थल के आसपास प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक शेखर दमानी को अगवाह करने कि सूचना पुलिस को दी थी. कुछ समय बाद मृत हालत में युवक का शव शिवगंज शहर के देवली रोड पर मिलने से मानो शहर में हड़कंप मच गया. सूचना पर शिवगंज पुलिस भी मौके पहुंची और मृतक युवक का शव पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखवा दिया.
मृतक शेखर शहर के खाड़ियावास का निवासी था. इस हत्याकांड के बाद लोगों में जबरजस्त आक्रोश उपज चुका है. दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोग सहम गये है. सिरोही जैसे शांति प्रिय जिले में आखिर यह क्या हों रहा इस प्रकार कि घटनाओं से हर क़ोई दहशत में है. बदमाश बेखौफ है, क़ानून व्यवस्था को लेकर लोग कई सवाल उठा रहें है. आखिर सिरोही जैसे शांति प्रिय जिले में लोग असुरक्षित कैसे?
हत्याकांड कि सूचना पर सिरोही के पूर्व विधायक व गहलोत सरकार में सलाहकार रहें संयम लोढ़ा मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करके उन्हें ढांढस बंधाया और सिरोही एसपी से बात करके दोषियों पर सख्त कार्रवाई कि बात कही. जैसे ही इस वारदात कि सूचना शहर में आग कि तरह वायरल हुई, अस्पताल परिसर में लोगों कि भीड़ एकत्रित हों गई. लोगों में गहरी नाराजगी देखी गई है.
पूरे मामले को लेकर शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा का कहना है कि आज एक युवक शेखर दमानी को कुछ युवक उठाकर लेकर गये थे, उसके बाद उसका शव मिला है, मृतक शेखर कि मां नें थाने में नामजद कुछ युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दी है. अभी तक एक आरोपी को दस्तयाब कर दिया है, अन्य कि तलाश जारी है. सोमवार को मृतक शेखर के शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक के पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है की आपसी विवाद के कारण हत्या हुई है. हर एंगल से जांच पड़ताल कर रहें है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होंगी.