Gold-Silver Price Today: सोने के बाद आज चांदी के रेट ने र‍िकॉर्ड बना द‍िया. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के रेट में जबरदस्‍त तेजी देखी गई और यह चढ़कर 86000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के करीब पहुंच गई. सोने की कीमत में एक बार फ‍िर से तेजी देखी जा रही है. प‍िछले हफ्ते सोने में ग‍िरावट से ज्‍वैलरी खरीदने वालों ने राहत की सांस ली थी. प‍िछले महीने की 19 अप्रैल को सोना अब तक के ऑल टाइम हाई 73596 प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. अब यह एक बार फ‍िर से चढ़कर इसी के आस-पास कारोबार कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर गुरुवार को म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा


मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर गुरुवार को म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा है. एमसीएक्‍स पर सोना सुबह के समय हल्‍की तेजी के साथ खुला. लेक‍िन दोपहर के समय यह 22 रुपये की ग‍िरावट के साथ ट्रेंड करते देखा गया. दूसरी तरफ चांदी के रेट में अच्‍छी तेजी देखी गई और यह 341 रुपये चढ़कर 87206 रुपये पर ट्रेंड करते देखी गई. सुबह में यह करीब 100 रुपये की तेजी के साथ खुला था. प‍िछले द‍िनों जब सोने की कीमत में ग‍िरावट आई थी तो जानकारों की तरफ से कीमत और नीचे जाने की उम्‍मीद की जा रही थी.


IBJA की वेबसाइट के रेट
सर्राफा बाजार में प‍िछले कुछ समय से लगातार उठा-पटक का दौर चल रहा है. IBJA की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना  542 रुपये चढ़कर 73476 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. 23 कैरेट सोने का रेट 73182 रुपये और 22 कैरेट वाला सोना 67304 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. चांदी के रेट में भी जबरदस्‍त तेजी आई और यह करीब 1200 रुपये चढ़कर 85700 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. इस तरह चांदी की कीमत अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं.