Gold Price Today: रिकॉर्ड छलांग के बाद सोना हो गया सस्ता, आज फिर आई गिरावट; ये है लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Price: बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में सोना 65,000 रुपये का रिकॉर्ड बना सकता है. पिछले महीने फरवरी के अंत में भी सोने और चांदी में गिरावट आई थी.
Gold Price 22nd March: कुछ दिन पहले सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी आने के बाद अब सोने में गिरावट देखी जा रही है. अगस्त 2020 में 56,200 का रिकॉर्ड बनाने वाले सोने ने पिछले दिनों 60,000 के लेवल को पार कर दिया था. लेकिन अब यह गिरकर नीचे आ गया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में सोना 65,000 रुपये का रिकॉर्ड बना सकता है. पिछले महीने फरवरी के अंत में भी सोने और चांदी में गिरावट आई थी.
पिछले कुछ दिन से सोने-चांदी में तेजी
फरवरी के अंतिम सप्ताह में सोने का रेट गिरकर 55,000 रुपये के करीब आ गया था. इसी तरह 71,000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाली चांदी भी 61,000 रुपये पर आ गई. पिछले कुछ दिन से इसमें तेजी देखी जाने के बाद अब फिर नरमी का माहौल चल रहा है. दुनियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि दिवाली पर चांदी का भाव 80,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकता है.
MCX पर देखा गया मिला-जुला रुख
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी दोनों में मिला-जुला रुख देखा गया. बुधवार सुबह में सोना 34 रुपये की गिरावट के साथ 58579 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. इसी तरह चांदी 188 रुपये चढ़कर 68582 रुपये प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 58579 रुपये पर और चांदी 68394 रुपये पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में चांदी टूटी, सोना चढ़ा
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से दोपहर 12 बजे जारी किये जाते हैं. मंगलवार शाम के समय 24 कैरेट गोल्ड गिरकर 59188 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी पुराने स्तर के आसपास 68499 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे