Gold-Silver Price Update: सोने की कीमतों में वित्त वर्ष 2023-2024 में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. इस पूरे साल गोल्ड का भाव चमकता रहा है. ग्लोबल लेवल पर लगातार कई उतार-चढ़ाव का असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला है. इस पूरे वित्त वर्ष में गोल्ड का भाव 7600 रुपये के करीब बढ़ा है. वहीं, आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का भाव मजबूती के साथ बंद हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्ड 350 रुपये उछलकर 67350 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 200 रुपये के उछाल के साथ 77450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. 


सालभर में 7600 रुपये महंगा हुआ सोना


FY24 के दौरान, MCX पर सोने की कीमत 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. साल की शुरुआत में गोल्ड का भाव लगभग 59,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर साल के अंत तक लगभग 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. 


ग्लोबल लेवल पर दिखे कई उतार-चढ़ाव


इस फाइनेंशियल ईयर में ग्लोबल लेवल पर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इस साल लगातार संघर्षों के बीच इज़राइल-हमास वॉर और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर भी गोल्ड की कीमतों पर देखने को मिला. 


फेड की ब्याज दरों में कटौती का असर


पिछले छह महीनों में सोने की कीमतें लगातार बढ़ी हैं क्योंकि फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ रही हैं. ब्याज दरों में गिरावट सोने की कीमतों के लिए पॉजिटिव है. एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा है कि फेड रिजर्व में हाल ही में कहा है कि वह इस साल तीन बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. 


क्या है एक्सपर्ट की राय?


HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसीज) अनुज गुप्ता ने कहा कि कॉमेक्स पर गोल्ड में बुलिश मोमेंटम आगे भी बने रहने की उम्मीद की जा रही है. आने वाले समय में कॉमेक्स गोल्ड 2250 डॉलर और फिर 2320 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. 2145 डॉलर के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. MCX पर जून डिलिवरी वाले गोल्ड के लिए 68300 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है. उसके बाद 69070 रुपए प्रति दस ग्राम पर दूसरा अवरोध है. गिरावट की स्थिति में  66780/66300 रुपए के रेंज में सपोर्ट बना हुआ है.