नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच जौहरियों की मांग में कमी से सोने का भाव बुधवार को 300 रुपये टूटकर 34,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का विनिर्माताओं के उठाव घटने से चांदी भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 38,700 रुपये किलो पर आ गयी. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में कमी और कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने के भाव में नरमी रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना गिरकर 1,408.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जबकि चांदी 15.22 डॉलर प्रति औंस पर रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'फेडरल रिजर्व बैंक के अधिकारियों के बयानों के बाद डॉलर में सुधार के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के हाजिर भाव के गिरावट रही. इससे यहां भी कीमती धातु के भाव में नरमी देखी गयी.' दिल्ली में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 300-300 रुपये टूटकर क्रमश: 34,170 और 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये. गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर रही.



इस बीच, चांदी तैयार 500 रुपये की गिरावट के साथ 38,700 रुपये किलो जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी का भाव 399 रुपये की टूटे के साथ 37,734 रुपये किलो पर आ गयी. चांदी सिक्का लिवाल 81,000 रुपये तथा बिकवाल 82,000 रुपये प्रति 100 इकाई रही.