सौरमंडल से बाहर का सबसे हल्का ग्रह भी बृहस्पति से 3.2 गुना भारी, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ली सीधी तस्वीर
Advertisement
trendingNow12477425

सौरमंडल से बाहर का सबसे हल्का ग्रह भी बृहस्पति से 3.2 गुना भारी, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ली सीधी तस्वीर

James Webb Space Telescope Image: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने सौरमंडल के बाहर अब तक के सबसे कम द्रव्यमान वाले बाह्य ग्रह (exoplanet) का सीधा फोटो लिया है.

सौरमंडल से बाहर का सबसे हल्का ग्रह भी बृहस्पति से 3.2 गुना भारी, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ली सीधी तस्वीर

Science News in Hindi: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने समय से जंग जीत ली है. उसने अब तक के सबसे कम द्रव्यमान वाले एक्सोप्लैनेट (सौरमंडल के बाहर स्थित ग्रह) AF Leporis b का फोटो लिया है. JWST ने अभी तक जितने एक्सोप्लैनेट्स की तस्वीर ली है, उनमें से यह ग्रह अपने तारे के सबसे करीब है. JWST के पास इस ग्रह की फोटो लेने का बेहद कम समय था नहीं तो यह अपने तारे की चमक में खो जाता. फिर शायद अगले 10 साल तक इसे देखने का मौका नहीं मिलता.

AF Leporis b नामक ग्रह कई मायनों में खास है. 2023 में यह सौरमंडल के बाहर मौजूद सबसे कम द्रव्यमान वाला ग्रह बन गया था जिसे प्रत्यक्ष तौर पर देखा गया था. इसके बाद, यह सबसे कम द्रव्यमान वाला ग्रह बन गया जिसका द्रव्यमान 'एस्ट्रोमेट्री' के जरिए मापा गया. यह एक ऐसी तकनीक है जो किसी तारे की गति पर कई सालों तक नजर रखती है, ताकि परिक्रमा कर रहे ग्रह के गुरुत्वाकर्षण खिंचाव के कारण पैदा हुई 'डगमगाहट' की पहचान की जा सके.

यह भी देखें: 11 साल के सबसे भयानक दौर में पहुंचा सूर्य, पलट रहा चुंबकीय क्षेत्र, धरती पर आ सकती है तबाही!

बृहस्पति से 3.2 गुना भारी है AF Leporis b

AF Leporis b बेहद नौजवान ग्रह है जिसकी उम्र सिर्फ 2.3 करोड़ साल बताई जाती है. इसकी तुलना में पृथ्‍वी की उम्र 4.6 बिलियन साल मानी जाती है. AF Leporis b का द्रव्यमान बृहस्पति के द्रव्यमान से 3.2 गुना ज्यादा है. इसकी चौड़ाई बृहस्पति का 1.2 गुना है. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एक्सोप्लैनेट पृथ्‍वी से 88 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.

इतना धुंधला फोटो क्यों?

रिसर्चर काइल फ्रैंसन ने एक बयान में कहा कि वैसे तो JWST बेहद संवेदनशील है, मगर यह जमीन पर मौजूद हमारे सबसे बड़े टेलीस्कोप से छोटा है. लंबी वेवलेंथ्‍स से देखने पर चीजें धुंधली नजर आती हैं. चूंकि AF Leporis b हमसे 88 प्रकाश वर्ष दूर है, JWST को यह एक छोटे, धुंधले बिंदु के रूप में दिखाई देता है. एस्ट्रोनॉमर्स उसी से इस ग्रह के बारे में काफी कुछ जान पाए हैं.

29 साल पहले खोजा गया भूरा बौना तारा अकेला नहीं, वहां एक और भी है... देखकर चौंक उठे वैज्ञानिक

वैज्ञानिकों के मुताबिक, AF Leporis b का वायुमंडल बेहद सक्रिय है. इसके ऊपरी और निचले स्तरों में संवहन धाराएं तत्वों को मिलाती रहती हैं. रिसर्च टीम को अनुमान से कहीं ज्यादा कार्बन मोनो ऑक्साइड की मौजूदगी का भी पता चला. उनकी रिसर्च के नतीजे 'द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल' में छपे हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news