नई दिल्लीः गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में इन धातुओं की कीमतों में इजाफा हो गया, जिसका असर भारत में भी देखने को मिला. हाजिर सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव तेज हो गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले गोल्ड के भाव (Gold Price) 287 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए. वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों (Silver Price) में 875 रुपये की तेजी आई. एक्सपर्ट्स इस तेजी को टिकाऊ नहीं मान रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने का नया भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 52,104 रुपए से बढ़कर 52,391 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस दौरान कीमतों में 287 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा स्तर से सोने में तेज बिकवाली की आशंका है. कॉमैक्स पर सोना 1900 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ सकता है. इसीलिए भारतीय कारोबारी सोने में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं.


अब भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे
भारत में सोने की कीमतें पिछले कुछ दिनों से छोटे दायरे में फंस गई हैं. पिछले सत्र में MCX पर सोने का वायदा 0.07% बढ़ा था जबकि चांदी 0.12% फिसला था. सोना पिछले महीने के 56,200 के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 5000 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे है. इसी तरह, चांदी की कीमतें हालिया ऊपरी स्तरों से 10,000 रुपये प्रति किलोग्राम नीचे आ चुकी हैं.


चांदी का नया भाव
चांदी की कीमतों में भी तेजी चौथे दिन तेजी आई. गुरुवार, को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम 69,075 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 69,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. इस दौरान कीमतों में 875 रुपए की तेजी आई है.


यह भी पढ़ेंः SBI ने अपने ATM Card में जोड़ा ये नया फीचर, अब नहीं हो सकेगा किसी भी तरह का फ्रॉड


ये भी देखें-