नई द‍िल्‍ली : Gold Price Today : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) का असर दुन‍ियाभर के बाजार पर पड़ रहा है. यु्द्ध के 14वें द‍िन गोल्‍ड और क्रूड ऑयल र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. सोने की कीमत 18 महीने में सबसे ज्‍यादा हो गई हैं.


चांदी की कीमत में 1.8 प्रत‍िशत की तेजी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार सुबह गोल्‍ड के रेट (Gold Price) 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गए. चांदी में भी तेजी देखने को म‍िली. एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने के रेट में 1.4 प्रत‍िशत का उछाल देखा गया. इसके अलावा चांदी की मई वायदा कीमत में 1.8 प्रत‍िशत की तेजी है.


यह भी पढ़ें : रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, सस्‍ते में सफर कर सकेंगे यात्री; आपका जानना है जरूरी


अगस्त 2020 में रिकॉर्ड स्तर पर था गोल्‍ड


इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 19 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया था. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्‍ड 2,053.99 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा. हाज‍िर चांदी 1 प्रत‍िशत बढ़कर 26.66 डॉलर प्रति औंस हो गई. डेढ़ साल पहले अगस्त 2020 में गोल्‍ड 2,072 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. उस समय घरेलू बाजार में यह चढ़कर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.


सोने-चांदी की लेटेस्‍ट कीमतें


MCX पर बुधवार को अप्रैल वायदा सोने का भाव 1.4 प्रत‍िशत बढ़कर 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं मई वायदा चांदी के प्राइज 1.8 प्रत‍िशत चढ़कर 72,698 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. जानकारों का कहना है क‍ि यूक्रेट संकट से आने वाले समय में सोने का भाव और ऊपर जा सकता है.


यह भी पढ़ें : टैक्‍स पेयर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, वित्त मंत्री की फटकार के बाद हर शन‍िवार होगा यह काम!


चांदी में 1000 रुपये की तेजी


सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत जारी करने वाली वेबसाइट www.ibjarates.com के अनुसार बुधवार सुबह 24 कैरेट सोने का रेट 54283 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. 22 कैरेट सोने का रेट 54066 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है. चांदी के भाव की बात करें तो 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी लगभग 1000 रुपये की तेजी के साथ 71878 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर चल रही है.


ब‍िजनेस की अन्‍य खबरें पढ़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें