Gold-Silver Price Update: पिछले दिनों जहां सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. वह पिछले 2 दिन से स्थिर बना हुआ है. 12 जून को देश में सोने के भाव में उछाल दर्ज किया गया था. हालांकि, तब से भाव स्थिर बना हुआ है. 24 कैरेट सोने की बात करें तो 10 ग्राम सोने का मूल्य 52, 760 पर बना हुआ है.


11 जून को ये था सोना का दाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 जून को 10 ग्राम का रेट 52, 750 पर बना हुआ था. वह 12 जून को 10 रुपये बढ़कर 52, 760 पर पहुंच गया. तब से इसका मूल्य स्थिर बना हुआ है. देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48,360 है. वहीं, 11 जून को यह भाव 48,350 रुपये था. यानि 10 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है.


चांदी में गिरावट


चांदी की बात करें तो इसकी दरों में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज एक किलो चांदी का रेट 61,500 है. वहीं, ये दाम कल 62,000 था. यानी चांदी के दाम में 500 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है.


सोने की शुद्धता का पैमाना


ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 995, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल भी करते हैं.


इतना प्रतिशत शुद्ध होता है सोना


24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है. वहीं, 22 कैरेट सोना लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है.


SMS से भी जान सकते हैं रेट


22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें. कुछ ही देर में SMS के जरिए आज के भाव की जानकारी मिल जाएगी. 
LIVE TV