Gold Price Today, 24 June 2021: 9300 रुपये तक सस्ता हो गया है सोना! कीमतों में आज भी गिरावट जारी
Gold, Silver Rate Update, 24 June 2021: ये समय सोने में खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि कीमतें एक जगह पर आकर थम गई हैं. सोना इस हफ्ते 47,000 के आसपास ही ट्रेड कर रहा है.
Gold, Silver Rate Update, 24 June 2021: सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना एक बार फिर 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया है. चांदी भी आज 400 रुपये प्रति किलो तक सस्ती है.
MCX Gold: इस हफ्ते सोना 47,000 के आस-पास आकर टिक गया है. पूरे हफ्ते ही सोने ने एक बेहद छोटे दायरे में कारोबार किया है. बुधवार को सोना बिल्कुल फ्लैट होकर बंद हुआ, आज इसमें 160 रुपये की गिरावट दिख रही है और ये 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 6 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर! सरकार अलग कर सकती है पेंशन और PF अकाउंट्स! जानिए वजह
इस हफ्ते सोने की चाल (21-25 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47074/10 ग्राम
मंगलवार 47011/10 ग्राम
बुधवार 47072/10 ग्राम
गुरुवार 46900/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने का भाव (14-18 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48523/10 ग्राम
मंगलवार 48424/10 ग्राम
बुधवार 48506/10 ग्राम
गुरुवार 46958/10 ग्राम
शुक्रवार 46728/10 ग्राम
दो हफ्ते पहले सोने की चाल (7-11 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 49143/10 ग्राम
मंगलवार 49127/10 ग्राम
बुधवार 49124/10 ग्राम
गुरुवार 49198/10 ग्राम
शुक्रवार 48903/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9300 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: बुधवार को चांदी वायदा 400 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ बंद हुआ था. लेकिन आज इसमें 400 रुपये की गिरावट दिख रही है, यानी चांदी में भी बीते दो दिनों में भाव नहीं बदले हैं. चांदी वायदा इस समय 67500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 67762/किलो
मंगलवार 67515/किलो
बुधवार 67932/किलो
गुरुवार 67500/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71879/किलो
मंगलवार 71248/किलो
बुधवार 71468/किलो
गुरुवार 67599/किलो
शुक्रवार 67598/किलो
दो हफ्ते पहले चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71817/किलो
मंगलवार 71231/किलो
बुधवार 71884/किलो
गुरुवार 71999/किलो
शुक्रवार 72227/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12500 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12500 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67500 रुपये प्रति किलो पर है.
ये भी पढ़ें- Bank Holiday Alert: अगले हफ्ते इन राज्यों में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले तारीख कर लें नोट
LIVE TV