अनिल अंबानी के लौटने लगे अच्छे दिन, कोर्ट की फटकार के बाद सेकी ने हटाया प्रतिबंध, अब भनभनाकर भागेगा ₹39 वाला ये शेयर
उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के लिए इस हफ्ते की शुरुआत अच्छी रही है. अनिल अंबानी को हर तरफ से खुशखबरी मिल रही है.
Anil Ambani Reliance Power: उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के लिए इस हफ्ते की शुरुआत अच्छी रही है. अनिल अंबानी को हर तरफ से खुशखबरी मिल रही है. पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी कंपनी रिलायंस पावर के ऊपर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) के बैन और पब्लिक नोटिस से राहत दी तो अब सेकी ने रिलायंस पावर को भेजी अपनी नोटिस वापस ले ली है. सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SECI) ने रिलायंस पावर को जारी प्रतिबंध नोटिस वापस ले लिया है.
अनिल अंबानी और रिलायंस पावर को बड़ी राहत
सेकी ने रिलायंस पावर को भेजा प्रतिबंध नोटिस वापस ले लिया है. इस नोटिस के वापस लिए जाने के बाद अब अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी सेकी की भविष्य की टेंडर्स में हिस्सा ले सकेंगी. बता दें कि रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली सेकी ने 6 नवंबर को रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को ‘फर्जी दस्तावेज’ जमा करने के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था. सेकी ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही के बाद रिलायंस पावर को जारी प्रतिबंध नोटिस को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है.
फोकस में रहेंगे रिलायंस पावर के शेयर
कोर्ट और सेकी से राहत मिलने के बाद रिलायंस पावर के शेयर आज फोकस में रहेंगे. बता दें कि मंगलवार को रिलायंस पावर के शेयर 1 फीसदी चढ़कर 39 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. अब सेकी से राहत मिलने के बाद कंपनी के शेयर और चढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि रिलायंस पावर को नए कॉन्ट्रैक्स और टेंडर्स मिल रहे हैं.
शेयर बाजार को दी जानकारी
इस बीच, रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि सेकी के प्रतिबंध नोटिस को वापस लेने के साथ, ‘कंपनी और इसकी अनुषंगी कंपनियां सेकी द्वारा जारी सभी निविदाओं में भाग लेने के लिए पात्र हैं. हालांकि रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड (पूर्व में महाराष्ट्र ऊर्जा उत्पादन लिमिटेड) इसमें शामिल नहीं है.