7th Pay Commission: संविदा कर्मियों की बल्ले-बल्ले, सरकारी कर्मचारियों जितना मिलेगा वेतन! सरकार ने दिया आदेश
UP Cabinet Contract Employees: संविदा कर्मियों को अभी तक छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन मिल रहा है. राज्य में इस तरह के संविदा कर्मचारियों की संख्या 2150 है.
7th Pay Commission Salary Hike: केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से मार्च में महंगाई भत्ते को बढ़ाने पर ऐलान किया जाना है. इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन इस बीच सरकार के संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खबर आई है. अगर आप खुद या आपके परिवार में कोई संविदा पर नौकरी करते हैं तो यह खबर आपको खुश का देगी. जी हां, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अलग-अलग विभागों में तैनात संविदा कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है.
अभी छठे वेतन आयोग के अनुसार मिल रहा वेतन
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार विभिन्न विभागों में संविदा पर तैनात सभी कर्मचारी जिनकी भर्ती जारी हुए विज्ञापन के आधार पर सभी औपचारिकताएं पूरी करके की गई है, उन्हें सरकार सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतन देगी. इन संविदा कर्मियों को अभी तक छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन मिल रहा है. राज्य में इस तरह के संविदा कर्मचारियों की संख्या 2150 है. कर्मचारियों के फायदे के लिए लिये गए इस निर्णय से प्रदेश सरकार पर हर साल 29 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सालाना भार आएगा.
एक समिति का गठन किया गया था
14 फरवरी को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस बारे में लिये गए निर्णय की जानकारी वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने इस तरह के संविदा कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतन देने की सिफारिश की थी. आपको बता दें इन संविदा कर्मियों में अधिकतर कर्मचारी स्वास्थ्य, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे