HDFC और SBI में है अकाउंट तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले, अब होगा बड़ा फायदा
SBI के अलावा देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. HDFC की ये नई दरें 14 फरवरी से लागू हो गईं हैं.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई (SBI) के अलावा देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, HDFC ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 5-10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 14 फरवरी से लागू हो गईं हैं. वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने भी 2 साल से ज्यादा अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में 10-15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.
7 दिन से लेकर 10 साल की करा सकते हैं FD
HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की सुविधा देता है. साथ ही HDFC बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD (fixed deposits) पर अतिरिक्त ब्याज भी देता है.
ये भी पढ़ें- फिटमेंट फैक्टर से हटा पर्दा! कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी तय, जानिए कब होगा ऐलान
HDFC Bank latest FD rates
एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% तक ब्याज देता है. एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% से 6.35% तक ब्याज देता है. ये बढ़ोतरी 14 फरवरी से लागू हो गईं हैं.
अवधि ब्याज दर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
7-14 दिन 2.50% 3.00%
15-29 दिन 2.50% 3.00%
30-45 दिन 3.00% 3.50%
46-60 दिन 3.00% 3.50%
61-90 दिन 3.00% 3.50%
91 दिन से 6 महीने 3.50% 4.00%
6 महीने 1 दिन - 9 महीने 4.40% 4.90%
9 महीने 1 दिन - 1 साल के कम 4.40% 4.90%
1 साल 5. 0% 5.50%
1 साल 1 दिन - 2 साल 5.00% 5.50%
2 साल 1 दिन - 3 साल 5.20% 5.70%
3 साल 1 दिन - 5 साल 5.45% 5.90%
5 साल 1 दिन - 10 साल 5.60% 6.35%
SBI latest FD rates
7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक देगी. वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 50 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे. ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं.
7 दिन से 45 दिन – 2.9%
46 दिन से 179 दिन – 3.9%
180 दिन से 210 दिन – 4.4%
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5.1%
2 साल से 3 साल से कम – 5.2%
3 साल से 5 साल से कम – 5.45%
5 साल और 10 साल तक – 5.5%