LPG Price: बढ़ती महंगाई के बीच नवंबर की पहली तारीख राहतों का पिटारा लेकर आई है. सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी के दामों में कमी की है. हालांकि घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 115.50 रुपये घटा दिए हैं. 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं नई दरें



दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079, चेन्नई में 1068.5 और मुंबई में 1052 रुपये में मिल रहा है. भारत की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती करती हैं. कमर्शियल सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों, खाने-पीने की दुकानों में होता है. इससे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह लगातार छठा महीना है, जब कमर्शियल गैस के दामों में कमी की गई है.  बता दें कि 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 25.5 रुपये की कटौती की गई थी. 


पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी सीजन के कारण आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने के कारण अक्टूबर की पहली छमाही में भारत में ईंधन की बिक्री बढ़ी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल की बिक्री में साल-दर-साल (YoY) 22-26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अक्टूबर 2022 की पहली छमाही में महीने-दर-महीने भी बढ़ोतरी हुई है. 1 से 15 अक्टूबर, 2022 के दौरान पेट्रोल की बिक्री 22.7 प्रतिशत बढ़कर 1.28 मिलियन टन हो गई है. जबकि इसी अवधि में साल 2021 में 1.05 मिलियन टन की खपत हुई थी.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर