Property In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा अथॉर‍िटी के स‍िंगल स्‍टोरी भवन और फ्लैट की स्‍कीम का ड्रॉ बुधवार से शुरू हो गया है. अथॉर‍िटी की तरफ से पहले द‍िन 77 स‍िंगल स्‍टोरी भवन के ड्रॉ न‍िकाले गए. इन भवनों के ल‍िए करीब 2022 लोगों ने आवेदन क‍िया था. आवेदकों के नाम की पर्ची स्कूली बच्चों से निकलवाई गई. द‍िवाली से पहले आवेदकों के नाम का ड्रॉ न‍िकलने पर उनकी खुशी का ठ‍िकाना नहीं रहा. अथॉर‍िटी की तरफ से ड्रॉ प्रक्र‍िया का फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्‍ट क‍िया गया. ड्रॉ में ज‍िन आवेदकों का फ्लैट न‍िकला है, उनसे प्राध‍िकरण को 50 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की आमदनी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे चरण में मल्‍टी स्‍टोरी फ्लैट का आवंटन होगा


दूसरी द‍िन यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 1306 फ्लैट और 189 बिल्टअप फ्लैट का ड्रॉ प्रोसेस होगा. ग्रेटर नोएडा अथॉर‍िटी ने 10 जुलाई को 120 वर्ग मीटर 77 सिंगल स्टोरी भवन, 1306 फ्लैट और 189 बिल्टअप फ्लैट की स्‍कीम शुरू की थी. इसके तहत 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन करना था. इनका आवंटन दो चरण में क‍िया जाना है. पहले फेस में 77 स‍िंगल स्‍टोरी के बाद दूसरे चरण में मल्‍टी स्‍टोरी फ्लैट का आवंटन क‍िया जाएगा.


ड्रॉ के जर‍िये 9 भवन किसानों को, 8 भवन कारोबार‍ियों को, 3 कमर्श‍ियल के ल‍िए और 2 भवन दिव्यांगों को आवंटित किए गए. बाकी बचे भवन जनरल कैटेगरी के आवेदकों के ल‍िए आवंटित किए जाएंगे. योजना में आवंटित भवनों के लिए सफल आवेदकों को 15 दिन के अंदर 50 परसेंट पैसा जमा करना होगा. बाकी पैसा 36 महीने की आसान क‍िश्‍तों में जमा करना होगा. इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्‍ता घर म‍िलने मदद म‍िलेगी.