पांचवीं बार GST कलेक्शन ने बनाया रिकॉर्ड, फिर भी फरवरी में रह गई ये कसक
GST Collection : फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से मंगलवार को दी गई जानकारी में बताया गया कि फरवरी में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST Collection) कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. यह सालाना आधार पर फरवरी 2021 के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है.
नई दिल्ली : GST Collection : फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से मंगलवार को दी गई जानकारी में बताया गया कि फरवरी में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST Collection) कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. यह सालाना आधार पर फरवरी 2021 के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है. लेकिन यह जनवरी 2022 की तुलना में कम है.
जनवरी में 1.40 लाख के पार रहा था
फरवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन कोविड-19 वायरस (Covid-19) की तीसरी लहर के कारण प्रभावित हुआ है. गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था. इस तरह फरवरी का कलेक्शन पिछले महीने के मुकाबले कम रहा. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- कमर्शियल LPG सिलेंडर 105 रुपये महंगा, अब कितने का मिलेगा ये भी जान लीजिए
रोजाना के आधार पर जनवरी पर भारी फरवरी
पांचवीं बार GST कलेक्शन का आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ के पार रहा है. फरवरी में भले ही कलेक्शन कम रहा है लेकिन यह रोजाना के आधार पर जनवरी से ज्यादा ही है. फरवरी में 28 दिन होने के कारण रोजाना 4750 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ. वहीं जनवरी का आंकड़ा देखें तो जनवरी में 31 दिन थे. जनवरी में हर दिन औसतन कलेक्शन 4,464.32 करोड़ रुपये रहा.
1,33,026 करोड़ के कलेक्शन में केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल 20 और डीजल 15 रुपये महंगा, क्रूड में तेजी के बाद कीमतों में लगी आग
2020 के मुकाबले 26 प्रतिशत ज्यादा
एक साल पहले की बात करें तो फरवरी 2022 का जीएसटी संग्रह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है. फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 26 प्रतिशत ज्यादा है. मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आमतौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है.
पिछले 7 महीनों का जीएसटी कलेक्शन
जुलाई 2021----1.16 लाख करोड़
अगस्त 2021----1.12 लाख करोड़
सितंबर 2021----1.17 लाख करोड़
अक्टूबर 2021----1.30 लाख करोड़
नवंबर 2021----1.31 लाख करोड़
दिसंबर 2021----1.29 लाख करोड़ से ज्यादा
जनवरी 2022----1.40 लाख करोड़