HDFC Bank CEO Salary: अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में है तो इस खबर में आपकी जरूर रुच‍ि होगी. प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) की सैलरी के बारे में शायद ही आपको जानकारी हो. आपको बता दें बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ (CEO) शशिधर जगदीशन का सालाना वेतन पैकेज वित्त वर्ष 2022-23 में 62 प्रतिशत से भी अधिक बढ़कर 10.55 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक की तरफ से प‍िछले व‍ित्‍तीय वर्ष में जगदीशन को बंपर इंक्रीमेंट द‍िया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले जगदीशन का वेतन 6.52 करोड़ रुपये था


बैंक की तरफ से जारी वित्त वर्ष 2022-23 की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में जगदीशन का वेतन पैकेज 6.52 करोड़ रुपये का था. हालांकि एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि 31 मार्च, 2023 को उसके कर्मचारियों की औसत वेतन वृद्धि 2.51 प्रतिशत रही. जगदीशन के वेतन पैकेज में 2.82 करोड़ रुपये का मूल वेतन, भत्तों एवं अनुलाभ के तौर पर 3.31 करोड़ रुपये, 33.92 लाख रुपये का भविष्य निधि अंशदान (PF) और 3.63 करोड़ रुपये का परफारमेंस बोनस शामिल था.


जगदीशन ने दी आदित्य पुरी की जगह
बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरुचा का कुल वेतन (शेयर विकल्प को छोड़कर) 10.03 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने कहा कि एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) के विलय के बाद बड़े आकार के वित्तीय संस्थान को संभालने वाले प्रमुख व्यक्ति के तौर पर जगदीशन अहम भूमिका निभाएंगे. 2020 में एमडी के रूप में आदित्य पुरी की जगह लेने वाले जगदीशन ने एचडीएफसी बैंक के साथ 24 साल बिताए हैं.


साल 2021-2022 के लिए, जगदीशन के लिए आरबीआई (RBI) द्वारा अनुमोदित कुल नकद परिवर्तनीय वेतन 5.16 करोड़ रुपये था. इसमें से उन्हें 2.58 करोड़ रुपये मिले. सालाना रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के कार्यकारी निदेशक कैजाद भरूचा को 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष में 10.03 करोड़ रुपये का सालाना पारिश्रमिक मिला, जबकि 31 मार्च, 2022 को उनका सालाना वेतन 10.64 करोड़ रुपये था.