High Return Stocks: इस शेयर ने कर दी पैसों की बारिश! एक साल में 5 लाख बन गए 21.44 लाख, मिला 328% रिटर्न
High Return Stocks: शेयर बाजार इस साल नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है. बीते एक साल में सेंसेक्स ने 42 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस दौरान कुछ मल्टीबैगर शेयर भी हैं जिन्होंने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर है CDSL का.
High Return Stocks: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों ने अपने निवेशकों को एक साल में ही मालामाल कर दिया. CDSL ने एक साल में निवेशकों को 328 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
CDSL के शेयरों ने दिया एक साल में बंपर रिटर्न
CDSL का शेयर 23 जुलाई, 2020 को 326.40 रुपये पर था, फिलहाल आज ये 1398 रुपये प्रति शेयर के भाव तक पहुंच चुका है. यानी एक साल में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड का शेयर 328 परसेंट चढ़ा है. इस एक साल की अवधि के दौरान BSE सेंसेक्स ने 42 परसेंट का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 1 अगस्त से लागू होंगे सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट के नए नियम! RBI ने किया बदलाव, देखिए आपको क्या होगा फायदा
5 लाख बन गए 21 लाख रुपये से ज्यादा
अब मान लीजिए कि आपने 23 जुलाई, 2020 को इस कंपनी में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आपको करीब 306 शेयर मिलते, जिनकी वैल्यू आज के शेयर प्राइस पर करीब 4.28 लाख रुपये होती. यानी साल भर में आपका निवेश सवा चार गुना तक बढ़ा जाता. अब मान लीजिए कि आपने इस कंपनी में 5 लाख के शेयर खरीदे होते, तो उन शेयरों की कीमत CDSL के आज के शेयर प्राइस पर 21.44 लाख रुपये होती.
VIDEO
साल की शुरुआत से अबतक 175% रिटर्न
इस मिडकैप स्टॉक ने इस साल की शुरुआत से अबतक 175 परसेंट तक का रिटर्न दिया. इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2021 को CDSL का शेयर प्राइस 531 रुपये था. शेयर ने 19 जुलाई, 2021 को 52 हफ्ते का ऑल टाइम हाई 1579 रुपये बनाया था.
कंपनी के पास 4 करोड़ एक्टिव डीमैट अकाउंट
CDSL एक बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है, जिसके एक्टिव डीमैट खातों की संख्या अब 4 करोड़ के पार जा चुकी है. कंपनी का कहना है कि एक्टिव डीमैट अकाउंट के मामले में वो देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है. CDSL ने साल 2015 में 1 करोड़ डीमैट अकाउंट जोड़े थे, इसके बाद 2020 में 2 करोड़ को छुआ और जनवरी 2021 तक इसके 3 करोड़ डीमैट अकाउंट थे जो जुलाई 2021 तक बढ़कर 4 करोड़ पहुंच चुके हैं.
CDSL ने मार्च 2021 को खत्म तिमाही में 51.74 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो कि पिछले साल मार्च 2020 के दौरान 28.60 करोड़ था. कुल आय भी 72.97 करोड़ से बढ़कर 110.25 करोड़ रुपये रही.
LIVE TV