Honda CR-V का स्पेशल एडिशन लॉन्च, देखिए इसके धांसू फीचर्स और कीमत
Honda CR-V का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है. Honda Cars की इस फ्लैगशिप SUV को भारतीय बाजार में 29.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है.
नई दिल्ली: Honda CR-V का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है. Honda Cars की इस फ्लैगशिप SUV को भारतीय बाजार में 29.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. होंडा CR-V स्पेशल एडिशन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक रहे फेसिलिफ्ट CR-V मॉडल पर बनी है.
Honda CR-V के मौजूदा मॉडल की कीमत 28.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. नया स्पेशल एडिशन मॉडल मौजूदा मॉडल से 1.23 लाख रुपये महंगा है. नए मॉडल में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे क्योंकि ये फेसलिफ्ट मॉडल है.
नई Honda CR-V में फीचर्स
इस प्रीमियम SUV में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इस एसयूवी में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ब्रैंड लेन वॉच कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक थ्रॉफ, छह एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं. इसमें बिल्कुल नए तरीके के 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं, LED लैंप्स के साथ DRLs और एक्टिव कॉर्नरिंग लाइट मिलती है. इसमें LED फॉग लाइट का भी फीचर है.
पांच रंगों में नई Honda CR-V
नई Honda CR-V को पांच रंगों में उतारा गया है. इसमें गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, रेडिएंट रेड और लूनर सिल्वर मेटैलिक शामिल हैं. इसके केबिन में हल्के कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई फीचर दिए गए हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
Honda CR-V के स्पेशल एडिशन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 6,500 आरपीएम पर 152 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,300 आरपीएम पर 189 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) दिया गया है.
LIVE TV