AC Wala Heater: जमे हुए बर्फ को मिनटों में पानी की तरह खौला देगा ये हीटर, रूम को बना देगा अंगीठी, जानें कीमत
Advertisement
trendingNow12575235

AC Wala Heater: जमे हुए बर्फ को मिनटों में पानी की तरह खौला देगा ये हीटर, रूम को बना देगा अंगीठी, जानें कीमत

AC Wala Heater: आज हम आपको एक ऐसे हीटर के बारे में बताएंगे जो कि आपके लाइफस्टाइल को इतना आसान कर देगा कि आप हैरान रह जाएंगे. इस हीटर की कीमत भी बजट फ्रेंडली है साथ ही यह आपके घर में ज्यादा जगह भी नहीं घेरेगा. तो चलिए जानते हैं कमाल के हीटर के बारे में.

AC Wala Heater: जमे हुए बर्फ को मिनटों में पानी की तरह खौला देगा ये हीटर, रूम को बना देगा अंगीठी, जानें कीमत

AC Wala Heater: देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. वहीं कुछ इलाकों में तो बर्फबारी भी हो रही है. इस कड़कती ठंड में लोग अपने-अपने घरों की रजाइयों में दुबके पड़े हुए हैं. कोई भी शख्स रजाई के बाहर पैर नहीं रखना चाहता है. बढ़े हुए ठंड के कारण लोगों का लाइफस्टाइल भी प्रभावित हो रहा है. लोग अक्सर काम को देरी से शुरू कर रहे हैं.

लाइफ को कर देगा आसान

तो आज हम आपको एक ऐसे हीटर के बारे में बताएंगे जो कि आपके लाइफ को इतना आसान कर देगा कि आप हैरान रह जाएंगे. इस हीटर की कीमत भी बजट फ्रेंडली है साथ ही यह आपके घर में ज्यादा जगह भी नहीं घेरेगा. तो चलिए जानते हैं कमाल के हीटर के बारे में.

दीवार पर कर सकते हैं हैंग

इस हीटर को आप अपने घर की दीवार पर टांग सकते हैं. इस हीटर से आप अपने रूम में स्प्लिट एसी (Split AC) के जैसा एक्सपीरियंस महसूस करेंगे. इतना ही नहीं इस हीटर को जब दीवार पर लटका देंगे तो यह बच्चों की पहुंच से दूर हो जाएगा. यह हीटर आपके घर को बेहतरीन लुक तो देगा ही साथ ही सेफ्टी भी भरपूर है.

जानें हीटर का नाम

दीवार पर टांगने वाले इस हीटर को वॉल माउंटेड हीटर कहा जाता है. इसके कई ऑप्शन बाजर में आपको मिल जाएंगे. इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. ऑन-ऑफ से लेकर तापमान को भी कंट्रोल करने के लिए रिमोट दिया जाता है इसके अलावा इसमें बटन्स का भी ऑप्शन मोजूद है.

यहां जानें कीमत

इस हीटर की कीमत 3 हजार से लेकर 5 हजार तक है. यह आपको कई ऑनलाइन स्टोर और अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. वहीं सेफ्टी के लिहाज से देखें तो यह हीटर ज्यादा गर्म होने पर यानि कि ओवर हिट प्रोटेक्शन है. जो कि ऑटोमोड में जाकर खुद ही ऑफ हो जाता है. 

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.)

TAGS

Trending news