Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल पैदा करने वाले एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर उल्टा दाव खेल दिया है. चाचा से बगावत करके भतीजे ने बीजेपी (BJP) और शिंदे का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम का पद ग्रहण किया है. रविवार के दिन अजित पवार ने महाराष्ट्र में बतौर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. अजित के साथ एनसीपी के कई बड़े नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी संपत्ति के मालिक हैं अजित पवार


अब जान लीजिए अजित पवार की कुल संपत्ति कितनी है. साल 2019 में हुए चुनाव के दौरान अजित पवार ने एक हलपनामा दिया था. इसके मुताबिक महाराष्ट्र के नए-नवले डिप्टी सीएम की कुल संपत्ति 105 करोड़ है. अपना नामांकन दाखिल करते हुए, खुद अजित पवार ने ये जानकारी दी थी. इसके अलावा उनके पास 3 कारें, 4 ट्रॉली और 2 ट्रेक्टर्स भी हैं. अजित की पत्नी के पास भी कई लग्जरी कारें हैं. 


पत्नी भी हैं करोड़ों की मालकिन


हलपनामे की मानें तो उनकी पत्नी के पास होंडा एकॉर्ड, होंडा सीआरवी, इनोवा क्रिस्टिया, एक मोटर साइकिल, एक ट्रैक्टर और टोयोटा कांबरे है. अजित के पास करीब 13 लाख 90 हजार के सोने व चांदी के जेवर हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 61 लाख 56 हजार के जेवर हैं. अजित पवार कई एकड़ जमीन भी हैं जिसकी कुल कीमत 50 करोड़ रुपये है.


NCP नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन


आपको बता दें कि NCP के दिग्गज नेता अजीत पवार के साथ कई अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. इनमें छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव अतराम, आदित्या तटकरे, संजय बाबूराव बनसोडे और अनिल पाटिल का नाम शामिल है. अजित पवार 5 जुलाई को NCP के कई बड़े नेताओं संग बैठक करेंगे. सूत्रों का कहना है कि अजित पवार के साथ करीब 42 विधायक बैठक में शामिल हो सकते हैं.