PF Balance check: पीएफ खाते पर ब्याज का इंतजार हर कर्मचारी को पूरे साल रहता है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में ब्याज से प्राप्त रकम को मोदी सरकार ने सब्सक्राइबर्स के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करने की शुरूआत तो कर दी है लेकिन अभी तक सभी पीएफ खातों में ब्याज ट्रांसफर हो नहीं पाया है. अगर आपको अभी तक EPFO से SMS नहीं मिला है तो आप भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं. 


मिस्ड कॉल से पता करें पीएफ खाते का बैलेंस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब्सक्राइबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपने बैलेंस की जांच कर सकते हैं. अगर मेंबर का UAN बैंक खाता संख्या, आधार और पैन (PAN) में से किसी एक के साथ लिंक होता है, तो चंद सेकेंड में ही आपको SMS के जरिए जानकारी मिल जाएगी.  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देने से दो रिंग के बाद वह खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाता है. पीएफ बैलेंस चेक करने की यह सेवा फ्री है.


ये भी पढ़ें: EPFO News: UAN के लिए डायल कीजिए ये नंबर, चंद सेकेंड में आ जाएगा SMS


VIDEO



SMS से भी पता कर सकते हैं 


SMS के जरिये बैलेंस चेक करने के लिए सब्सक्राइबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेज सकते हैं. मेंबर को "EPFOHO UAN" सही तरीके से लिखना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है. अंग्रेजी भाषा को डिफ़ॉल्ट में रखा गया है.


उमंग ऐप के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक 


उमंग ऐप (Umang App) के जरिए भी पीएफ खाते का बैलेंस पता किया जा सकता है. यूएएन और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) डालने पर सब्सक्राइबर को ऑनलाइन ही पूरी जानकारी मिल जाएगी.



LIVE TV: