लंदन : स्विस बैंकों में भारतीयों के कथित रूप से जमा काले धन की जांच के घेरे में आए वैश्विक बैंक एचएसबीसी ने भारत में पिछले साल अपने कर्मचारियों की संख्या 1,000 बढ़ाकर 32,000 कर दी और इस लिहाज से यह ब्रिटेन के बाद दूसरे नंबर पर है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचएसबीसी की ताजा सालाना रपट के मुताबिक 2014 के अंत तक विश्व भर में बैंक के 2,66,000 पूर्णकालिक और अंशकालिक कर्मचारी थे बैंक ने कहा कि 2013 के अंत में कर्मचारियों की संख्या 2,63,000 और 2012 के अंत में 2,70,000 से थोड़ी कम थी।


भारत एचएसबीसी के कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से ब्रिटेन के बाद दूसरे नंबर पर है। ब्रिटेन में 48,000 कर्मचारी हैं। उल्लेखनीय है कि 2013 के अंत तक कर्मचारियों की संख्या 31,000 थी। बैंक ने सालाना रिपोर्ट में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में अमेरिका में कर्मचारियों की संख्या 16,000 से घटर 15,000 रह गई। बैंक ने भारत को एशिया के शीर्ष प्राथमिकता वाले सात बाजारों में शामिल किया है।