ICICI Credit Card New Rules: अगर आप भी ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. बैंक ने अलग-अलग कार्ड के नियमों में बदलाव करते हुए क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का पेमेंट करने पर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए नियम के तहत अगर आप ICICI बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का पेमेंट करते हैं और एक स्टेटमेंट साइकिल में बिल 50 हजार रुपये से ज्यादा होता है तो आपको बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. नए नियम 15 नवंबर 2024 से लागू होंगे. 


बैंक ने किए कई अन्य बदलाव


इस साल यह दूसरी बार है जब आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड शर्तों में बदलाव किया है. नई शर्तों में हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस के लिए खर्च की आवश्यकता को दोगुना से अधिक कर दिया गया है. इसके अलावा यूटिलिटी बिल पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड पर लिमिट और सप्लीमेंटरी कार्ड होल्डर्स के लिए ऐड-ऑन चार्ज लिए जाएंगे.


कुछ अन्य नियमों में अगर कोई यूजर थर्ड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर एजुकेशनल ट्रांजेक्शन करता है तो इसके लिए भी शुल्क चुकाना होगा.


यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड की लिमिट


फिलहाल कार्डहोल्डर को यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवार्ड पाइंट मिलते हैं. लेकिन अब इस पर लिमिट लगा दी गई है. प्रीमियम क्रेडिट कार्डधारक (आईसीआईसीआई बैंक रूबिक्स वीज़ा, सैफिरो वीज़ा, एमराल्ड वीज़ा और अन्य) यूटिलिटी और इंश्योरेंस पर 80,000 रुपये तक मासिक खर्च पर रिवार्ड अर्जित कर करेंगे. अन्य सभी कार्डों के लिए सीमा 40,000 रुपये मासिक खर्च कर दिया गया है.