Cyrus Mistry Accident: भारत के जाने-माने उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गई. 54 साल के साइरस मिस्त्री के साथ यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब उनकी लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर डिवाइडर से टकरा गई. उस समय मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. पता चला है कि सिल्वर मर्सिडीज को मुंबई की जानी-मानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) चला रही थीं और मिस्त्री पीछे बैठे थे. अनाहिता के पति डेरियस पंडोले (60) भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए आपको बताते हैं कौन हैं अनाहिता पंडोले.



हादसे पर क्या बोली पुलिस


पुलिस के मुताबिक, लग्जरी कार की रफ्तार शुरुआती जांच में तेज थी. इसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की.


इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नाम के एक शख्स की मौत हो गई. जबकि पंडोले दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जहांगीर के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाये जाने का विरोध किया था. यह हादसा दोपहर ढाई बजे हुआ. कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं. पुलिस के मुताबिक, 'शुरुआती जांच के अनुसार, तेज रफ्तार और फैसले लेने में गलती के कारण कार दुर्घटना हुई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी.'


पुलिस के मुताबिक, 'चरोटी जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पालघर पुलिस ने पाया कि कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी से गुजरी थी और दुर्घटना (मुंबई की दिशा में) 20 किलोमीटर आगे (ढाई बजे) हुई.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर