Trending Photos
TATA Digital: सुबह की पहली चाय हो या फिर भी रात का डिनर. घर की रसोई हो या फिर हवाई जहाज. हर जगह आपको टाटा के प्रोडक्ट्स दिख जाएंगे. टाटा की दर्जनों कंपनियां है. अब टाटा की डिजिटिल फिनटेक कंपनी भी अपना विस्तार कर रही है. टाटा डिजिटल कंपनी 'टाटा न्यू' ( Tata Neo) अपने उपभोक्ताओं को कई वित्तीय उत्पादों और रिटेल पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध देने के साथ-साथ अब एफडी की भी सर्विस देगा.
टाटा डिजिटल पर करवाए एफडी
टाटा डिजिटल ने सावधि जमा सुविधा यानी एफडी के साथ रिटेल इंवेस्टमेंट सेक्टर में कदम रखा है. टाटा डिजिटल ने अपने सुपरऐप 'टाटा न्यू' पर सावधि जमाओं की सुविधा शुरू करने के साथ खुदरा निवेश क्षेत्र में कदम रखने का ऐलान किया है.
कितना मिलेगा एफडी पर ब्याज
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक बिना किसी बचत बैंक खाते के भी अग्रणी वित्तीय संस्थानों के साथ बाजार के जरिये 9.1 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर सावधि जमाओं में निवेश कर सकते हैं. टाटा डिजिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (वित्तीय सेवाएं) गौरव हजराती ने कहा सावधि जमा बाजार के साथ हमारा लक्ष्य कई विश्वसनीय प्रदाताओं से उच्च-प्रतिफल, निश्चित-रिटर्न तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना है.
1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत
उन्होंने कहा, यह सरल एवं सुरक्षित मंच प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश करने के लिए तैयार किया गया है, जो अनुभवी निवेशकों एवं नए निवेशकों दोनों को आत्मविश्वास व सहजता से अपनी संपत्ति बढ़ाने में सक्षम बनाता है. कंपनी ने कहा कि ग्राहक 1,000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. ग्राहक विभिन्न प्रकार के निवेश विकल्पों के लिए सूर्योदय लघु वित्त बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस जैसे बैंकों एवं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में से किसी एक को चुन सकते हैं.भाषा