FTA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुक्त व्यापार समझौता (FTA) से दोनों देशों की सरकार और जनता को फायदा होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौता (FTA) को 29 दिसंबर से लागू क‍िया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने एक बयान में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कदम है जिससे पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 45-50 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई बाजार पहुंच के अवसर उपलब्ध होंगे
डॉन फैरेल ने अपने बयान में कहा, '(एंथनी) अल्बनीज सरकार इस पुष्टि का स्वागत करती है कि भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ECTA) को लागू करने के ल‍िए अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर लिया है.'  उन्होंने कहा कि यह व्यापार समझौता 29 दिसंबर, 2022 से ऑस्ट्रेलिया की कंपनियों और उपभोक्ताओं को नई बाजार पहुंच के अवसर उपलब्ध कराएगा.


भारतीय निर्यातकों को होगा फायदा
इस समझौते पर इसी साल 2 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए. समझौते के तहत ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी समेत 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी. इसके अलावा समझौते से श्रम केंद्रित क्षेत्रों मसलन कपड़ा और परिधान, कुछ कृषि और मछली उत्पाद, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, खेल के सामान, आभूषण, मशीनरी और बिजली का सामान को लाभ होगा. (इनपुट PTI)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं